---विज्ञापन---

Anand Pandit के Birthday Bash पर दिखा इन बड़े सितारों का स्टाइलिश लुक, जानिए किसने पहना क्या

Anand Pandit Birthday Party: आनंद पंडित की बर्थडे पार्टी में बॉलीवुड की कई हस्तियां स्टाइलिश लुक में दिखी। आइए देखते हैं किसने क्या लुक कैरी किया था।  

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 22, 2023 14:56
Share :
Anand Pandit Birthday Party, Shah Rukh Khan, Kajol, Amitabh Bachchan, Hrithik Roshan, Salman Khan, top Bollywood celebrities, attended Anand Pandit's birthday in stylish looks

Anand Pandit Birthday Party: फिल्म प्रोड्यूसर आनंद पंडित ने कल रात अपने 60वें जन्मदिन पर एक बड़ी पार्टी रखी थी। ये इवेंट किसी ग्लैमरस रैम्पवॉक इवेंट से कम नहीं लग रहा था। क्योंकि इसमें शाहरुख खान, काजोल, अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, जैकी श्रॉफ, सलमान खान, वाणी कपूर, अमीषा पटेल, सनी लियोन, शरमन जोशी, सुनील शेट्टी, ऋतिक रोशन सहित बॉलीवुड के ए-लिस्टर्स स्टार्टस शामिल थे।

इसके साथ ही इस इवेंट में टाइगर श्रॉफ, कार्तिक आर्यन, शंकर महादेवन, मल्लिका शेरावत, हिना खान भी अपने ग्लैमर और शानदार लुक्स में दिखाई दिए। जब भी कोई बॉलीवुड पार्टी होती है, तो उस पार्टी में सेलेब्स के लुक्स पर पूरा फोकस किया जाता है क्योंकि बड़े-बड़े सितारे शानदार ड्रेसेस में होते हैं। जिनपर हर किसी की नजर होती है। कुछ सेलेब्स ने बेहतरीन साड़ियां और ग्लैमरस गाउन पहने थे, जबकि कुछ सितारों ने सिंपल लेकिन स्मार्ट कैजुअल कपड़ों से अपना एक अलग स्टाइलिश लुक रखा था।

बॉलीवुड किंग Shah Rukh Khan

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान इस इवेंट में ऑल ब्लैक आउटफिट में पहुंचे थे। उनके इस लुक में कड़क काली शर्ट शामिल थी, जिसे उन्होंने डबल-ब्रेस्टेड ब्लेजर के साथ स्टाइल किया था, जो उनके ऊपर बहुत जच रहा था। मैचिंग ब्लैक ट्राउजर, ब्लैक लोफर्स की एक साथ उन्होंने ब्लैक मोतियों का हार और ब्लैक सनग्लासेस के साथ अपने लुक को पूरा किया। ऑल ब्लैक में बॉलीवुड के काइंड काफी डैशिंग लग रहे थे।

ये भी पढ़ें- क्या आप जानते हैं किस शहर को कहा जाता है ‘City Of Tea’?

सीक्विन साड़ी में दिखी Kajol

काजोल और सीक्विन साड़ियों के लिए उनके प्यार को तो आज हर कोई जानता है और इस शानदार बर्थडे पार्टी पर भी इस खूबसूरत अभिनेत्री ने एक और शानदार साड़ी पहनकर इवेंट की शोभा में चार चांद लगा दिए थे। उनकी साड़ी हल्के नीले रंग की थी और बेहद शाइनिंग थी। अभिनेत्री ने इसे बहुत सुंदर ढंग से कैरी किया हुआ था। उसका पल्लू कंधों से थोड़ा नीचे था। उन्होंने अपने शानदार लुक को डायमंड ड्रॉप इयररिंग्स, खुले बाल और ग्लैम मेकअप के साथ पूरा किया था।

बॉलीवुड के भाईजान Salman Khan

पार्टी में सलमान खान काले सूट में एक जेंटलमैन की तरह नजर आए। उन्होंने इसे नीली शर्ट, काले ब्लेजर और मैचिंग ट्राउजर के साथ पेयर किया था। एक्सेसरीज में सलमान ने एक ट्रेंडी ब्लैक बेल्ट, सिल्वर ब्रेसलेट और शाइनिंग ब्लैक लोफर्स के साथ अपने लुक को स्टाइल किया हुआ था। उन्होंने अपने लुक को ट्रिम की हुई दाढ़ी और जेल लगाए हुए बालों के साथ पूरा किया।

फैशन आइकॉन Hrithik Roshan

ऋतिक रोशन को न केवल उनके बेहतरीन डांस मूव्स के लिए बल्कि स्टाइल और फैशन के मामले में भी नंबर वन माना जाता है। मौका कोई भी हो, यह दमदार अभिनेता अपने स्टाइल की वजह से सुर्खियां बटोरना में पीछे नहीं रहता। पार्टी में ऋतिक ने एक सिंपल लुक कैरी किया हुआ था, वे पूरे काले रंग के लुक में दिखें, जिसमें एक काली टी-शर्ट, मैचिंग ब्लेजर और काली डेनिम थी। काली टोपी और नारंगी रंग के चश्मे ने उनके लुक को पूरी तरह से शोस्टॉपर बना दिया था।

ये भी पढ़ें- Winter Fashion Tips: विंटर सीजन में ऐसे निखरता है कैटरीना का लुक

गदर एक्ट्रेस Ameesha Patel

उस पार्टी में अमीषा पटेल का हॉट लुक भी दिखाई दिया। पार्टी में स्टाइलिश डीवा मिनी ड्रेस में ग्लैम डॉल की तरह लग रही थी। उनके ग्लैमरस आउटफिट में, शाइनिंग गोल्डन कलर की बॉडीकॉन फिट ड्रेस पहनी हुई थी जिनको उन्होंने नेकलाइन, और एक मिनी हेमलाइन के साथ अपने लुक को स्टाइल किया हुआ था। जिसमे अभिनेत्री काफी हॉट लग रही थी। उन्होंने अपने लुक को चमकदार हील्स, स्टड इयररिंग्स और कलाई पर हीरे के कंगन के साथ पूरा किया।

 

First published on: Dec 22, 2023 02:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें