Aloe Vera Viral Hacks for Beauty in Hindi: आपके घर में एलोवेरा है क्या? तो आप इसको किस तरह से इस्तेमाल करते हैं? क्या सिर्फ गर्मियों में अपने बाल या स्किन केयर के लिए एलोवेरा को यूज करते हैं? अगर हां, तो सर्दियों में क्यों महंगी-महंगी क्रीम या बॉडी लोशन पर खर्च करते हैं?
एलोवेरा का इस्तेमाल सिर्फ गर्मियों में ही नहीं बल्कि सर्दियों में भी आपकी त्वचा से लेकर बालों के लिए फायदेमंद होता है। आपकी सुंदरता को और ज्यादा बढ़ाने के लिए एलोवेरा कई तरह से काम आ सकता है। आज हम आपके लिए
एलोवेरा (Aloevera) के कुछ वायरल हैक्स लेकर आए हैं, जो आपकी खूबसूरती को बढ़ाने के काम आ सकते हैं और सर्दियों में रूखी त्वचा की समस्या को भी दूर कर सकते हैं।
Aloe Vera use for Dry Skin in Winters
सर्दियों में रूखी त्वचा की समस्या से परेशान हैं तो आप इससे छुटकारा पाने के लिए अपनी स्किन पर एलोवेरा जेल को लगा सकते हैं। एलोवेरा जेल का इस्तेमाल रूखी त्वचा को मुलायम बनाने के काम आता है। इसके लिए आपको एलोवेरा लेना है और उसमें से जेल को निकालकर स्किन पर लगा लेना है।
Aloe Vera use for Dry Lips in Winters
सर्दियों में आप अपने होंठों का भी ख्याल रख सकते हैं। एलोवेरा के इस्तेमाल से होंठ को मुलायम बनाया जा सकता है। कई एक्सपर्ट्स एलोवेरा का यूज चीनी के साथ मिलाकर होंठ पर एक स्क्रब के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए कहते हैं, जिससे होंठ की सुंदरता को बढ़ाया जा सकता है।
Aloe Vera Viral Hacks
आप एलोवेरा का इस्तेमाल आंखों की पलकों से लेकर मूछों को सवारने तक के लिए कर सकते हैं। बस इसके लिए आपको एक ब्रश लेना होगा और उसमें जेल को लगाकर जैसे आप पलकों पर मस्कारा लगाते हैं, वैसे लगा लें। इस तरह से Eyelashes की ग्रोथ अच्छी हो सकेगी। लड़के अपनी मूछों पर क्रीम या किसी जेल की जगह एलोवेरा जेल भी लगा सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Winter Beauty Tips: सर्दियों में खो गया है चेहरे का नूर?
Dark Circles Removal Home Remedies
आंखों के नीचे हुए काले घेर को हटाने के लिए आप एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको एलोवेरा से अंदर वाला हिस्सा लेना है और उसे 10 मिनट के लिए आंखों के नीचे लगाकर रखना है। इस तरह से हफ्ते में दो बार करेंगे तो आपको जल्द फर्क नजर आने लगेगा।
आप वीडियो के माध्यम से एलोवेरा के अन्य ब्यूटी बेनिफिट्स भी देख सकते हैं।
[embed]
Underarm Black Removal Home Remedies
एलोवेरा का इस्तेमाल बगल के कालेपन को दूर करने के लिए भी किया जाता है। इसके लिए आपको कुछ खास करने की जरूरत नहीं है। बस एलोवेरा को लें और उसे बीच में कट कर लें, इसमें से वाइट हिस्सा जेल वाला निकालकर अपनी बगल में लगा लें। सूखने के बाद कपड़े से साफ कर लें आप ऐसा नहाने से पहले रोजाना कर सकते हैं या फिर हफ्ते में दो बार भी अपना सकते हैं। कुछ ही दिनों में आपको अपने अंडरआर्म्स से कालापन हटता नजर आ सकेगा।
ये भी पढ़ें- Partner के साथ चिपककर सोने के हैं अजब फायदे!