TrendingUnion Budget 2024Success StoryAaj Ka RashifalAaj Ka MausamBigg Boss OTT 3

---विज्ञापन---

हेयर फॉल की समस्या के लिए लाभदायक है एलोवेरा का मास्क

Aloe Vera And Green Tea : आपकी स्किन और बाल दोनों के लिए एलोवेरा अच्छा होता है, लेकिन बात करे आपके बालों की तो इसके लिए हम आपको एलोवेरा और ग्रीन टी दोनों को मिलकर बनाने वाले मास्क के बारे में आज बताएंगे

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Nov 13, 2023 18:17
Share :

Aloe Vera And Green Tea : आजकल लोगों की लाइफ स्टाइल इतनी बेकार हो गई है कि इसका असर बालों पर पड़ता है। हेयर फॉल होना आजकल आम बात हो गई है। लेकिन इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। ऊपर से प्रदूषण, धूल-मिट्टी, खराब खानपान सहित हेयर प्रोडक्ट के केमिकल का असर भी बालों पर पड़ता है, जो बाद में लोगों के बाल झड़ने का सबसे बड़ा कारण बन जाता है, लेकिन आप चिंता मत कीजिए क्योंकि हम आपके लिए एलोवेरा और ग्रीन टी का एक ऐसा घरेलू नुस्खा लेकर आए हैं। जिसका रिजल्ट आपको जल्द ही देखने को मिले

एलोवेरा का मास्क

आपकी स्किन और बाल दोनों के लिए एलोवेरा अच्छा होता है, लेकिन बात करे आपके बालों की तो इसके लिए हम आपको एलोवेरा और ग्रीन टी दोनों को मिलकर बनाने वाले मास्क के बारे में बताएंगे जिसका इस्तेमाल करने पर आपके हेयर फॉल की समस्या रूक जाएगी।

यह भी पढ़े- हेयर केयर टिप्स:हेयर फॉल को रोकने में मदद करेगा एलोवेरा, जानिए इस्तेमाल करने का तरीका

ग्रीन टी का मास्क

एलोवेरा और ग्रीन टी का मास्क बनाने के लिए सबसे पहले आपको एलोवेरा की पत्तियों का जेल निकालकर मिक्सर में डालना होगा। इसके बाद इसमें ग्रीन टी छानकर डाले और पीसकर मास्क तैयार कर लें।

कैसे लगाएं मास्क

मास्क लगाने के लिए सबसे पहले मास्क को हाथ में लेकर जड़ से सिरों तक लगाएं और करीब 30 मिनट बाद पानी से बाल धो लें।

जल्दी दिखेगा रिजल्ट

एलोवेरा और ग्रीन टी के मास्क का प्रयोग आप वीक में दो बार कर सकते है। इस से आपको जल्दी ही रिजल्ट दिखेगा।

यह भी पढ़े –Aloe Vera For Hair: हेयरफॉल, डैंड्रफ के लिए बेहद कारगर है एलोवेरा, बस सीख लें घर पर हेयर मास्क बनाने का तरीका

खानपान का ध्यान

बता दें कि हेयर फॉल हार्मोनल इंबैलेंस या किसी अंदरूनी हेल्थ प्रॉब्लम के कारण भी हो सकता है, इसलिए खानपान का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए।

यहा भी देखें –

First published on: Nov 13, 2023 06:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version