दुनिया के हर कोने में सूरज की रोशनी पहुंचती है, लेकिन एक कोना ऐसा भी है, जहां सूरज एक या दो दिन के लिए नहीं बल्कि 4 महीनों के लिए गायब हो जाता है. आपको सुनकर शॉक लग सकता है, लेकिन यह बिल्कुल सच है. हमारी जिंदगी में सूरज के उगने से दिन की शुरुआत होती है, लेकिन जिस जगह की हम इस स्टोरी में बात करेंगे, वहां लोग रात में ही दिन का मजा लेते हैं और कई महीनों तक घड़ियों को भी देखना छोड़ देते हैं. आइए जानते हैं इस खास स्थान के बारे में.
यह भी पढ़ें: टॉयलेट में फोन यूज करना क्यों है खतरे से भरा? जानिए लोगों की ये आदत कैसे पहुंचा रही उन्हें नुकसान
---विज्ञापन---
कहां महीनों तक नहीं निकलता सूरज?
ये रहस्यमयी जगह का नाम नॉर्वे है. यह देश दुनिया की उन रहस्यमयी जगहों में से एक है, जहां साल के कुछ महीनों तक सूरज दिखाई ही नहीं देता. आर्कटिक सर्कल के अंदर स्थित नॉर्वे के कुछ इलाकों में सर्दियों के दौरान पोलर नाइट (Polar Nights) होती है, जिसमें हफ्तों और कभी-कभी महीनों तक सूरज नहीं निकलता. दिन न होने के कारण यहां जिंदगी रुक नहीं जाती है, बल्कि सामान्य रूप से चलती रहती है.
---विज्ञापन---
लोग आधी रात में भी मेलों, फेस्टिवल्स और रोशनी से जगमगाते बाजारों का आनंद लेते हैं, जो इस जगह को और भी अनोखा बना देता है. इस वक्त को इंजॉय करने के लिए हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक आते हैं, और 'स्नोमोबाइल' (Snowmobile) पर सवार होकर मीलों दूर नीली बर्फ की वादियों में 'नॉर्दर्न लाइट्स' (Northern Lights) देखने निकलते हैं.
महीनों तक नहीं डूबता सूरज
इतना ही नहीं, जब यहां सूरज निकल आता है, तो महीनों तक रात का अता-पता नहीं रहता है. यही कारण है कि नॉर्वे को पूरी दुनिया में Midnight Sun यानी आधी रात के सूरज की धरती कहा जाता है. यहां हर साल मई से जुलाई तक करीब 76 दिनों तक सूरज अस्त नहीं होता. सूरज क्षितिज के पास ही घूमता रहता है और पूरी तरह से नीचे नहीं जाता. इसी वजह से आधी रात में भी आसमान में उजाला बना रहता है.
यह भी पढ़ें: जंगल के बीच गोवा का एहसास! उत्तर प्रदेश के पीलीभीत का ‘चूका बीच’ बना पर्यटकों की नई पसंद