Republic Day Looks: 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस देशभक्ति से जुड़ा हुआ त्योहार है. इस दिन पूरा देश भक्ति में डूबा हुआ रहता है. ऐसे में आप भी अपने ट्रेडिशनल अंदाज को खूबसूरती से कैरी कर सकती हैं. स्कूल फंक्शन, ऑफिस सेलिब्रेशन या सोसाइटी में आयोजित कार्यक्रम में ट्रेडिशनल ड्रेस पहनी जा सकती है. अगर आप भी ट्रेडिशनल कपड़े पहनने की सोच रही हैं तो इन बॉलीवुड हसीनाओं का स्टाइल आपके लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन बन सकता है. इनकी मदद से आप अपने लुक को और एलिगेंट या ग्रेसफुल बना सकती हैं. बस आपको कलर कॉम्बिनेशन का ध्यान रखना होगा.
इसे भी पढ़ें- Breakfast Tips: नाश्ते में बनाना चाहते हैं कुछ अलग, हेल्दी और स्वादिष्ट? ट्राई करें ये झटपट ब्रेकफास्ट रेसिपी
---विज्ञापन---
साड़ी लुक के लिए बेस्ट हैं दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण के साड़ी लुक सिंपल लेकिन रॉयल लुक के लिए जाने जाते हैं. वैसे तो आपके पास दर्जनों लुक हैं, लेकिन 26 जनवरी के लिए आप व्हाइट, ऑफ-व्हाइट या तिरंगे की बॉर्डर वाली साड़ी चुन सकती हैं. इसे हल्के मेकअप, न्यूड लिपस्टिक और खुले या लो बन हेयरस्टाइल के साथ कैरी करें.
---विज्ञापन---
अनारकली सूट के लिए कियारा आडवाणी
साड़ी के अलावा आप सूट कैरी कर सकती हैं और कियारा आडवाणी के अनारकली सूट लुक से आइडिया ले सकती हैं. इन दोनों अनारकली सूट काफी ट्रेंड में हैं. वहीं, 26 जनवरी पर व्हाइट, ग्रीन या ऑरेंज शेड का फ्लोई अनारकली सूट बेहद खूबसूरत लगेगा.
कुर्ता और प्लाजो के लिए आलिया भट्ट
अगर आप यंग और फ्रेश लुक के लिए आलिया से आइडिया ले सकती हैं. आप आलिया भट्ट के कुर्ता और प्लाजो सेट स्टाइल को ट्राई कर सकती हैं. तिरंगा लुक के लिए व्हाइट कुर्ता, ग्रीन या ऑरेंज प्लाजो और मैचिंग दुपट्टा कैरी किया जा सकता है. आपके लुक को खास बनाने के लिए जूते चुनें.
स्टाइलिंग टिप्स
26 जनवरी के मौके पर मेकअप और ज्वेलरी पर ध्यान दें. ज्यादा हैवी ना चुनें, क्योंकि ओवर लगेगा. इसलिए बेहतर होगा कि आप छोटे झुमके, स्टड या सिल्वर ज्वेलरी सिलेक्ट करें. मेकअप में बेस लाइट रखें और आंखों पर हल्का काजल लगाएं. यकीनन आपका दिन बहुत ही अच्छा बीतेगा.
इसे भी पढ़ें- शाम की चाय के साथ सर्व करें मेथी की कुरकुरी मठरी, बिना ज्यादा तेल इस्तेमाल किए इस तरह करें तैयार