TrendingDonald TrumpBMCiran

---विज्ञापन---

Viral Video: भोजपुरी गाने पर दुल्हन ने लगाए जोरदार ठुमके, डांस देख हिल गया दूल्हा

Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन शादी की वीडियोज अपलोड होती है। वहीं शादी में अगर दूल्हा-दुल्हन डांस नहीं करते तो उनके दोस्त या सहेलियां डांस के जरिए महफिल जमा देते हैं। लेकिन आप सोचिए कि अगर आप किसी शादी में जाएं और वहां लोगों के बजाए दूल्हा-दुल्हन बेहतरीन डांस करने लगें तो आपको […]

Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन शादी की वीडियोज अपलोड होती है। वहीं शादी में अगर दूल्हा-दुल्हन डांस नहीं करते तो उनके दोस्त या सहेलियां डांस के जरिए महफिल जमा देते हैं। लेकिन आप सोचिए कि अगर आप किसी शादी में जाएं और वहां लोगों के बजाए दूल्हा-दुल्हन बेहतरीन डांस करने लगें तो आपको कैसा लगेगा? सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें दूल्हा-दुल्हन ने अपनी नई नवेली दुल्हन के साथ स्टेज पर बेहतरीन डांस किया है। डांस देखकर बारातियों की आंखे खुली की खुली रह गईं। वीडियो में आप आगे देखेंगे कि दूल्हा अपनी मस्ती में डांस किए जा रहा है। दुल्हन भी डांस की कोशिश करती है लेकिन वो शर्माने लगती है। कुछ देर बाद वो दूल्हे के कान में कुछ कहती है और फिर डीजे वाला भोजपुरी गाना बजा देता है। फिर क्या था दुल्हन पूरी तरह से खुल गई और ऐसा डांस किया कि दूल्हा सहित सब पर भारी पड़ गई। दुल्हन के डांस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहा है। जिस तरह दुल्हन भोजपुरी गाने पर शानदार स्टेप्स के साथ डांस करती है। उसे देख वहां मौजूद सारे मेहमानों में खूब सीटियां बजाईं। दूल्हा और दुल्हन के इस डांस वीडियो को vk village video नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। वीडियो की लोकप्रियता इसी बात से समझी जा सकती है कि इसे अभी तक 9 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।


Topics:

---विज्ञापन---