Sukhdev Singh Gogamedi Murderers CCTV Footage: श्री राजपूत करनी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के हत्यारोपियों की एक तस्वीर सामने आई है, जो वारदात को अंजाम देने के बाद फरार होते समय रास्ते में रुकने की है। यह तस्वीर CCTV फुटेज की है, जिसके आधार पर आरोपियों का पीछा करते हुए पुलिस उन तक पहुंची। दोनों हत्यारोपी हिसार जाते समय रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर CCTV फुटेज में कैप्चर हुए। इसी फुटेज से एक तस्वीर लेकर पुलिस आरोपियों तक पहुंची। हत्याकांड में शामिल शूटर नितिन फौजी को राजस्थान पुलिस अपने साथ ले गई, जबकि रोहित और ऊधम अभी दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में हैं।
राजस्थान से हरियाणा पहुंचे, रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर दिखे
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गोगामेड़ी की हत्या करने के बाद दोनों शूटर एक स्कूटी छीनकर फरार हुए। वे सीधे जयपुर अजमेर रोड स्थित DCM पहुंचे। यहां से ऑटो में 200 फीट रोड पहुंचे। वहां बाइक लेकर खड़े रामवीर ने अजमेर रोड पर बगरू के पास बस में उन्हें बिठाया। दोनों वहां से डीडवाना गए और फिर टैक्सी लेकर सुजानगढ़ होते हुए बस से हरियाणा पहुंचे। यहां हिसार जाने के लिए ट्रेन में चढ़े। रास्ते में रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज हुआ तो दोनों स्टेशन के अंदर घूमते दिखे। दोनों आरोपी रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर सुबह करीब सवा 4 बजे नजर आए थे। उन्होंने हिसार के लिए ट्रेन पकड़ी थी। हिसार में ऊधम उनको मिल गया और तीनों वहां से हिमाचल गए।
यह भी पढ़ें: Sukhdev Singh Gogamedi के ‘हत्यारे’ आखिर कैसे 5 दिन बाद पुलिस के हाथ लगे?
रेवाड़ी से मिले इनपुट के आधार पर पुलिस ने आरोपी दबोचे
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान से हरियाणा आने के बाद दोनों आरोपी शेल्टर लेने के लिए हिमाचल प्रदेश के कुल्लू की तरफ गए थे। हालांकि हिसार में ऊधम ने दोनों को टैक्सी उपलब्ध करानी थी, लेकिन तीनों ने प्लान बदलकर हिमाचल घूमने का प्लान बनाया। इसके लिए वे ऊधम की गाड़ी में कुल्लू की तरफ गए, लेकिन रास्ते से ही वापस आ गए, क्योंकि उनकी तलाश के लिए कई जगह पुलिस थी। इसलिए वे चंडीगढ़ आ गए। राजस्थान पुलिस ने 200 पुलिस कर्मियों की टीम बनाई थी। करीब 12 टीमें रेड करने के लिए बाहर भेजी गई थीं। हिसार पहुंची 3 इंस्पेक्टर्स की टीमों को इनपुट मिलते तो उन्होंने आगे बढ़ा दिया। इस इनपुट के आधार पर चंडीगढ़ गई टीम ने आरोपियों को एक शराब के ठेके से दबोच लिया। अब पुलिस आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल हथियार बरामद करेगी।