TrendingVladimir PutinSwaraj Kaushalparliament winter session

---विज्ञापन---

राष्ट्रपति पुतिन से पहले भी कई रूसी व्यक्तियों ने भारत में दिए हैं भाषण, यहां देखें पूरी लिस्ट

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत पहुंच चुके हैं. भारत पहुंचने के बाद पुतिन सीधे PM हाउस जाएंगे और ठीक 7 बजे पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन एक दूसरे से मुलाकात करेंगे. वहीं, करीब 7:30 बजे दोनों नेता साथ में डिनर करेंगे. उसके बाद दोनों नेता आपस में बात कर सकते हैं.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत पहुंच चुके हैं. भारत पहुंचने के बाद पुतिन सीधे PM हाउस जाएंगे और ठीक 7 बजे पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन एक दूसरे से मुलाकात करेंगे. वहीं, करीब 7:30 बजे दोनों नेता साथ में डिनर करेंगे. उसके बाद दोनों नेता आपस में बात कर सकते हैं. इसके बाद दोनों नेता भारत-रूस दोस्ती का रोडमैप तय करेंगे. इसके बाद पुतिन ITC मौर्या होलत में रात गुजारेंगे.

वहीं, व्लादिमीर पुतिन का भारत दौरे में दूसरा यानी कल 5 दिसंबर का दिन बेहद अहम साबित होने वाला है. इस दौरान बातचीत के बाद हो सकता है कि दोनों नेता कुछ बड़े फैसले लें. सुबह 11 बजे रूसी राष्ट्रपति को सम्मानित किया जाएगा. सुबह 11 बजे राष्ट्रपति भवन में सेरेमोनियल रिसेप्शन होगा. इसके बाद 11 बजे राष्ट्रपति पुतिन राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. इसके बाद 11 बजकर 50 मिनट पर हैदराबाद हाउस में उनकी मुलाकात पीएम मोदी से होगी. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी. इसके बाद 1 बजकर 50 मिनट पर दोनों नेता मीडिया के सामने संयुक्त बयान जारी करेंगे.

---विज्ञापन---

अब बात कुछ पुराने इतिहास की करते हैं. बता दें कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के संबोधन से पहले भी भारत में कई रूस और पूर्ववर्ती सोवियत संघ के व्यक्तियों ने भाषण दिए हैं. आज हम इस खबर में उसके ही बारे में बताएंगे.

---विज्ञापन---

रूसी नेताओं द्वारा भारत की संसद में संबोधन की जानकारी कुछ इस प्रकार है-

भारतीय संविधान सदन (संसद) के केंद्रीय कक्ष में रूस और पूर्ववर्ती सोवियत संघ (U.S.S.R.) के गणमान्य व्यक्तियों के भाषण-

क्रम संख्याभाषण की तिथिगणमान्य व्यक्ति का नाम व पद
1-21.11.1955मार्शल एन.ए. बुल्गानिन, सोवियत संघ (USSR) के प्रधानमंत्री
2-21.11.1955श्री एन.एस. ख्रुश्चेव, प्रेसीडियम ऑफ द सुप्रीम सोवियत, USSR के सदस्य
3-14.02.1960महामहिम श्री एन.एस. ख्रुश्चेव, सोवियत संघ (USSR) के प्रधानमंत्री
4-29.11.1973महामहिम श्री लियोनिड इलिच ब्रेज़नेव, सोवियत संघ की कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के महासचिव
5-09.03.1979महामहिम श्री ए.एन. कोसिगिन, सोवियत संघ के मंत्रिपरिषद (Council of Ministers) के अध्यक्ष
6-10.12.1980महामहिम श्री एल.आई. ब्रेज़नेव, CPSU की केंद्रीय समिति के महासचिव एवं सोवियत संघ की सुप्रीम सोवियत की प्रेसीडियम के अध्यक्ष
7-27.11.1986महामहिम श्री मिखाइल एस. गोर्बाचेव, सोवियत संघ की कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के महासचिव
8-29.01.1993महामहिम श्री बोरिस एन. येल्त्सिन, रूसी संघ के राष्ट्रपति
9-04.10.2000महामहिम श्री व्लादिमीर पुतिन, रूसी संघ के राष्ट्रपति

यह भी पढ़ें- PM मोदी ने दिल्ली एयरपोर्ट पर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, दिखी एक अनोखी कूटनीतिक पहल


Topics:

---विज्ञापन---