Trendingvande mataramIndigoBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Bhojpuri Bolbam Song: अंकुश राजा का गाना ‘मस्त रह चार चिलम मार के’ मचा रहा धूम

मुंबई: भोजपुरी सिनेमा के स्टार एक्टर और सिंगर जोड़ी अंकुश राजा (Ankush Raja) एक बार फिर अपने धांसू गाने के साथ वापस आ गए हैं। बेहतरीन गायिकी से फैंस के दिलों पर राज करने वाले अंकुश राजा के लेटेस्ट सॉन्ग का नाम है ‘मस्त रह चार चिलम मार के’ (Mast Raha Chaar Chilam Maar ke), […]

मुंबई: भोजपुरी सिनेमा के स्टार एक्टर और सिंगर जोड़ी अंकुश राजा (Ankush Raja) एक बार फिर अपने धांसू गाने के साथ वापस आ गए हैं। बेहतरीन गायिकी से फैंस के दिलों पर राज करने वाले अंकुश राजा के लेटेस्ट सॉन्ग का नाम है ‘मस्त रह चार चिलम मार के’ (Mast Raha Chaar Chilam Maar ke), जिसे खासतौर से सावन महीने के लिए बनाया गया है।

स्टार जोड़ी के हर गाने की तरह इस गाने को भी काफी पसंद किया जा रहा है और इंटरनेट पर ये तेजी से वायरल हो रहा है। गाने के वीडियो की बात करें तो इसमें अंकुश राजा भोले की भक्ति में सराबोर हैं और चार चिलम मारने में व्यस्त हैं। साथ में भोजपुरी सिंगर आस्था सिंह भी चीलम फूंकती देखी जा सकती हैं।

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---

‘मस्त रह चार चिलम मार के’ भोजपुरी गाने (Bhojpuri gana) को वेव म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है। गाने में अंकुश राजा की ही आवाज भी है, बोल मुकेश मिश्रा ने लिखे हैं और म्यूजिक छोटू रावत ने दिया है।

(Zolpidem)


Topics:

---विज्ञापन---