TrendingNew YearPollutionimd weather forecast

---विज्ञापन---

Aparna Sen से प्यार करते थे इसलिए सीखी कमल सेन ने बंगाली, Coolie की एक्ट्रेस ने बताया सच

Coolie फिल्म की एक्ट्रेस श्रुति हसन ने अपने को स्टार के साथ बात चीत में अपनी मां अपर्णा सेन और पिता कमल हसन के बारे में बताई एक राज की बात। उन्होंने दोनों की लव स्टोरी के बारे में खोला एक प्यारा राज। यहां पढ़िए श्रुति ने त्यागराज से बात चीत में क्या कहा ?

Coolie फिल्म की एक्ट्रेस श्रुति हसन ने अपने को स्टार के साथ बात चीत में अपनी मां अपर्णा सेन और पिता कमल हसन के बारे में बताई एक राज की बात। उन्होंने दोनों की लव स्टोरी के बारे में खोला एक प्यारा राज। आपको बताते हैं की वो कौनसी बात थी जिसे बताकर श्रुति ठहाके मार कर हंस पड़ी।

इंटरनेशनल फ्लेयर से भरा कॉन्वर्सेशन

श्रुति और ‘कुली’ में सह-कलाकार सत्‍यराज की बातचीत के दौरान ही यह खुलासा हुआ। दोनों ने कई भाषाओं की काबिलियत और अनुभवों पर चर्चा की थी, फिर श्रुति ने हंसते हुए यह प्यारा सच बताया कि उनके पिता को बंगाली सीखने की प्रेरणा वर्क के लिए नहीं थी, बल्कि दिल की आवाज पर अमल थी।

---विज्ञापन---

प्यार में भाषा को अर्चन नहीं बनने दिया

अभिनेता कमल हासन का बांग्ला भाषा सीखने का राज ही नहीं, बल्कि एक दिल को छू लेने वाली प्यारी कहानी भी श्रुति हासन ने शेयर की है। श्रुति ने बताया कि उनके पिताजी ने बंगाली केवल इसलिए सीखी क्योंकि वे भारतीय सिनेमा की सुपरस्टार और निर्देशक अपर्णा सेन को पसंद करते थे, और उनको इम्प्रेस करना चाहते थे, इसका फिल्म से कोई लेना देना नहीं था!

---विज्ञापन---

'हे राम' के किरदार का नाम भी खास था

मज़ेदार बात ये है कि अपर्णा सेन के लिए उनकी चाहत इतनी गहराई तक चली गई कि उन्होंने अपनी फिल्म हे राम की मुख्य महिला किरदार का नाम भी “रानी मुखर्जी” रखा,यह नाम वो है जो ‘हे राम’ में वह बंगाली महिला निभा रही थीं।


Topics:

---विज्ञापन---