TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

अयोध्या में लखनऊ हाइवे पर भीषण हादसा, ट्रक और बस की टक्कर में सात यात्रियों की मौत, 40 घायल

Ayodhya News: उत्तर प्रदेश में शुक्रवार की देर रात लखनऊ-गोरखपुर राजमार्ग पर भीषण हादसा हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि टकराने के बाद प्राइवेट ट्रक बस के ऊपर पलट गया। इस हादसे में सात यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 40 से अधिक लोग घायल हो गए। यह हादसा अयोध्या कोतवाली क्षेत्र में रघुकुल […]

Ayodhya Road Accident
Ayodhya News: उत्तर प्रदेश में शुक्रवार की देर रात लखनऊ-गोरखपुर राजमार्ग पर भीषण हादसा हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि टकराने के बाद प्राइवेट ट्रक बस के ऊपर पलट गया। इस हादसे में सात यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 40 से अधिक लोग घायल हो गए। यह हादसा अयोध्या कोतवाली क्षेत्र में रघुकुल रेस्टोरेंट के पास हुआ।

अंबेडकरनगर जा रही थी बस

सूचना पाकर SSP मुनिराज जी. पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना उस समय हुई जब अयोध्या से आ रही प्राइवेट बस अंबेडकरनगर की ओर जाने के लिए राजमार्ग पर एक मोड़ पर मुड़ रही थी। तभी विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रक में वॉल पुट्टी की बोरियां भरी थीं। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक पलट गया और बस उसके नीचे दब गई। हादसे के तुरंत बाद जिला प्रशासन ने बचाव अभियान शुरू किया। अयोध्या के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अजय राजा ने कहा कि सड़क हादसे में अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है और 40 से ज्यादा लोग घायल हैं।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख

जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि एक दर्जन से अधिक एंबुलेंस तैनात की गई। घायलों को जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है। यह भी पढ़ेंEid-ul-Fitra 2023: देशभर में ईद का जश्न, दिल्ली-मुंबई की मस्जिदों में उमड़े नमाजी, पटना में CM नीतीश गांधी मैदान पहुंचे


Topics:

---विज्ञापन---