---विज्ञापन---

WB Police Admit card 2023: पश्चिम बंगाल पुलिस SI/LSI 2020 पीटी एडमिट कार्ड जारी, यहां Direct Link से करें डाउनलोड

WB Police SI/LSI 2020 PT admit card: पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड (WBPRB) ने पुलिस के सब-इंस्पेक्टर/लेडी सब-इंस्पेक्टर (UB) और सब-इंस्पेक्टर (AB) के पद के लिए पर्सनालिटी टेस्ट (पत्त) ई-एडमिट कार्ड जारी किया है। उम्मीदवार अपना ई-कॉल लेटर आधिकारिक वेबसाइट wbpolice.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती में सब-इंस्पेक्टर/लेडी सब-इंस्पेक्टर (UB) और […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: May 27, 2023 17:20
Share :
WB Police SILSI 2020 2020 PT Admit Card
WB Police SILSI 2020 2020 PT Admit Card

WB Police SI/LSI 2020 PT admit card: पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड (WBPRB) ने पुलिस के सब-इंस्पेक्टर/लेडी सब-इंस्पेक्टर (UB) और सब-इंस्पेक्टर (AB) के पद के लिए पर्सनालिटी टेस्ट (पत्त) ई-एडमिट कार्ड जारी किया है। उम्मीदवार अपना ई-कॉल लेटर आधिकारिक वेबसाइट wbpolice.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती में सब-इंस्पेक्टर/लेडी सब-इंस्पेक्टर (UB) और सब-इंस्पेक्टर (AB) के पद पर भर्ती के लिए पर्सनैलिटी टेस्ट 7 जून, 2023 से आयोजित किया जाना है।

---विज्ञापन---

वैकेंसी डिटेल्स

भर्ती अभियान कुल 1,088 रिक्तियों के लिए आयोजित किया जा रहा है, जिसमें 753 एसआई के हैं और 150 महिला एसआई के लिए निहत्थे शाखा में हैं और 185 सशस्त्र शाखा में एसआई के हैं।

ई-कॉल लेटर डाउनलोड करने के लिए सीधा लिंक

---विज्ञापन---

WB Police SI/LSI 2020 PT admit card: ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

  • WBPRB की आधिकारिक वेबसाइट wbpolice.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करें।
  • इसके बाद, “पश्चिम बंगाल पुलिस में सब-इंस्पेक्टर / लेडी सब-इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती – 2020” पर क्लिक करें।
  • अपने लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें।
  • आपका कॉल लेटर स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट ले लें।

HISTORY

Edited By

Niharika Gupta

First published on: May 27, 2023 05:20 PM
संबंधित खबरें