TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

UPSC NDA & NA, CDS 2 2022: यूपीएससी एनडीए और एनए चरण 2 के प्रश्न पत्र जारी, Direct Link पर करें चेक

UPSC NDA & NA, CDS 2 2022 question papers: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA), नौसेना अकादमी (NA) के दूसरे चरण और संयुक्त रक्षा सेवा (CDS) परीक्षा के प्रश्न पत्र जारी कर दिए है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। इसे […]

UPSC Recruitment 2023
UPSC NDA & NA, CDS 2 2022 question papers: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA), नौसेना अकादमी (NA) के दूसरे चरण और संयुक्त रक्षा सेवा (CDS) परीक्षा के प्रश्न पत्र जारी कर दिए है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। इसे डाउनलोड करने के लिए किसी लॉगिन विवरण की आवश्यकता नहीं है। UPSC NDA & NA 2 question papers 2022 Direct Link UPSC CDS 2 question papers 2022 Direct Link

UPSC NDA & NA, CDS 2 2022 question papers: ऐसे करें डाउनलोड

  • UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर एक्टिव एग्जामिनेशन पेज पर क्लिक करें।
  • आवश्यकतानुसार 'राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा (II), 2022' या संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (II), 2022 खोलें।
  • उस प्रश्न पत्र का चयन करें जिसे आप जांचना चाहते हैं।
  • पीडीएफ फाइल डाउनलोड करें।
यूपीएससी ने 4 सितंबर को देश भर के परीक्षा केंद्रों पर एनडीए और एनए 2 और सीडीएस 2 की परीक्षाएं आयोजित कीं। गणित का पेपर -1 सुबह की पाली (सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक) में आयोजित किया गया था और प्रत्येक प्रश्न 2.5 अंकों का था। जनरल एबिलिटी टेस्ट (GAT) पेपर -2 दोपहर की पाली (दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:30 बजे) में आयोजित किया गया था और प्रत्येक प्रश्न 4 अंकों का था। सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव MCQ फॉर्मेट में थे और गलत उत्तरों के लिए 1/3 अंक की नेगेटिव अंकन होगी।

अभी पढ़ें – नौकरी से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here - News 24 APP अभी download करे

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---