TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

UPSC CDS Result 2022: यूपीएससी संयुक्त रक्षा सेवा 1 परीक्षा के परिणाम घोषित, यहां देखें चुने गए टॉप उम्मीदवारों की लिस्ट

UPSC CDS 1 2022 Result: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सोमवार को संयुक्त रक्षा सेवा 1 परीक्षा, 2022 के परिणाम की घोषणा की। आयोग ने कहा कि लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के दौर के बाद कुल 164 उम्मीदवारों ने भारतीय सैन्य अकादमी, भारतीय नौसेना अकादमी और वायु सेना अकादमी के लिए क्वालीफाई प्राप्त की […]

upsc cds 1 final result 2022
UPSC CDS 1 2022 Result: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सोमवार को संयुक्त रक्षा सेवा 1 परीक्षा, 2022 के परिणाम की घोषणा की। आयोग ने कहा कि लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के दौर के बाद कुल 164 उम्मीदवारों ने भारतीय सैन्य अकादमी, भारतीय नौसेना अकादमी और वायु सेना अकादमी के लिए क्वालीफाई प्राप्त की है। आयोग की ओर से जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार, भारतीय सैन्य अकादमी, भारतीय नौसेना अकादमी और वायु सेना अकादमी में 2,612, 933 और 616 को योग्य घोषित किया था। चयनित उम्मीदवारों की सूचियों को तैयार करने में मेडिकल एग्जाम के परिणामों को ध्यान में नहीं रखा गया है।

ये हैं प्रत्येक अकादमी में चुने गए टॉप 5 उम्मीदवार:

भारतीय सैन्य अकादमी

  • तुषार
  • यश मल्हान
  • अमित प्रकाश
  • नीरज कापड़ी
  • अभिषेक अग्रवाल

भारतीय नौसेना अकादमी

  • आर्यन विनायक अवस्थी
  • क्षितिज शर्मा
  • शास्वत तिवारी
  • आदित्य रंजन यादव
  • तरूण

वायु सेना अकादमी

  • राजेंद्र सिंह महर
  • आयुष सैनी
  • शुभम कुमार
  • खुश सिंह
  • प्रणव कुलकर्णी
उम्मीदवार अपनी पहली पसंद के अनुसार, जन्म तिथि / शैक्षिक योग्यता के डॉक्यूमेंट्स की फोटोस्टेट कॉपियों को वेरिफिकेशन करने के बाद सेना मुख्यालय / नौसेना मुख्यालय / वायु मुख्यालय को भेजें। और पढ़िए – शिक्षा से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---