UP Police Bharti 2025 : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए के 1352 खाली पदों पर सीधी भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. योग्य उम्मीदवार 16 दिसंबर 2025 से 15 जनवरी 2026 तक UPPRPB पोर्टल uppbpb.up.gov.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन जमा करने से पहले, उम्मीदवारों को बोर्ड के OTR (वन टाइम रजिस्ट्रेशन) सिस्टम पर रजिस्ट्रेशन करना होगा.
कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड ए पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को कई चरणों की परीक्षा से होकर गुजरना होगा. जैसे कि लिखित परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन. इन पदों के लिए आवेदन करने से पहले एप्लीकेशन फीस और योग्यता आदि के बारे में जरूर जान लें.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: सरकार ने Railway Jobs पर शेयर किया डेटा, 1.2 लाख से ज्यादा रेलवे वैकेंसी में भर्ती, कोई पेपर लीक नहीं
---विज्ञापन---
UP Police Computer Operator Recruitment 2025-26: योग्यता
आवेदन करने वालों ने क्लास 12 फिजिक्स और मैथ्स सब्जेक्ट्स के साथ पास किया हो. इसके अलावा, उम्मीदवारों ने 'O' लेवल कंप्यूटर कोर्स भी किया हो. भर्ती नियमों के अनुसार टाइपिंग स्किल्स भी जरूरी हैं. आवेदन करने की उम्र सीमा 1 जुलाई 2025 तक 18 से 28 साल है. सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को उम्र में छूट दी जाएगी.
कैटगरी के अनुसार कितनी वैकेंसी
अनारक्षित (UR) 545
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) 132
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) 364
अनुसूचित जाति (SC) 283
अनुसूचित जनजाति (ST) 26
टोटल 1352
कैसे होगा सेलेक्शन
यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड A के लिए सिलेक्शन प्रोसेस चार स्टेज में होगा. इसमें एक लिखित परीक्षा, एक टाइपिंग टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और एक मेडिकल जांच शामिल है. फाइनल सिलेक्शन के लिए उम्मीदवारों को हर स्टेज में क्वालिफाई करना होगा.
UP Police Vacancy 2025 12th Pass: कैसे करें अप्लाई
- उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
- होमपेज पर UP पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती 2025–26 के लिंक पर क्लिक करें.
- नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल ID जैसी बेसिक जानकारी डालकर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करें.
- रजिस्ट्रेशन क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करके लॉग इन करें और ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म ध्यान से भरें.
- जरूरी डॉक्यूमेंट, फोटोग्राफ और सिग्नेचर बताए गए फॉर्मेट में अपलोड करें.
- उपलब्ध पेमेंट तरीकों से ऑनलाइन एप्लीकेशन फीस का पेमेंट करें.
- सभी डिटेल्स चेक करें और एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करें.
- भविष्य के लिए सबमिट किए गए एप्लीकेशन फॉर्म की एक कॉपी डाउनलोड करें और प्रिंट करें.