यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सभी पुलिस भर्ती परीक्षाएं ऑफलाइन कराने का निर्णय लिया है। यह फैसला सरकार के पिछले साल जारी आदेश के तहत लिया गया है। बोर्ड का मानना है कि इससे परीक्षा की पारदर्शिता बनी रहेगी और पेपर लीक जैसी घटनाओं को रोका जा सकेगा।
कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती की परीक्षा भी ऑफलाइन
पुलिस भर्ती बोर्ड ने कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए के पदों पर भर्ती के लिए भी ऑफलाइन परीक्षा कराने का निर्णय लिया है। 19 जून 2023 को जारी शासनादेश के अनुसार, पहले यह परीक्षा ऑनलाइन होनी थी, लेकिन अब इसे ऑफलाइन करवाया जाएगा। भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष राजीव कृष्ण ने बताया कि 29 दिसंबर 2023 को जारी विज्ञप्ति में ऑनलाइन परीक्षा के स्थान पर ऑफलाइन परीक्षा कराने का उल्लेख किया गया है। परीक्षा की तारीख जल्द घोषित की जाएगी।
अप्रैल के तीसरे सप्ताह में होगी खेल एवं कौशल परीक्षा
सिविल पुलिस और पीएसी में उप निरीक्षक (SI) पदों पर खिलाड़ियों के लिए सीधी भर्ती-2023 के तहत अभ्यर्थियों के एप्लिकेशन फॉर्म की जांच की गई है। एलिजिबल पाए गए उम्मीदवारों की खेल एवं कौशल परीक्षा अप्रैल के तीसरे सप्ताह में होगी। परीक्षा से 10 दिन पहले एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे।
मेडिकल की जानकारी संबंधित जिलों से मिलेगी
सिपाही भर्ती परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों के मेडिकल की तारीख अब संबंधित जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा जारी की जाएगी। इससे पहले अभ्यर्थी बार-बार बोर्ड से मेडिकल की तारीख पूछ रहे थे, जिससे बचने के लिए यह निर्णय लिया गया है। अब उम्मीदवारों को अपने जिले के पुलिस कार्यालय से मेडिकल संबंधी जानकारी प्राप्त करनी होगी।