---विज्ञापन---

TSPLRB Constable Answer key 2023: कॉन्स्टेबल मेन्स परीक्षा की आंसर की जारी, इस तरह से आपत्ति कराएं दर्ज

TSPLRB Constable Answer key 2023: तेलंगाना राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड (TSPLRB) ने कॉन्स्टेबल मेन्स परीक्षा की आंसर की आधिकारिक वेबसाइट tslprb.in पर जारी कर दी है। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अब आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं। आधिकारिक सूचना के अनुसार, आंसर-की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। मेन्स के लिए परीक्षा […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: May 22, 2023 15:05
Share :
CUET UG 2023
CUET UG 2023

TSPLRB Constable Answer key 2023: तेलंगाना राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड (TSPLRB) ने कॉन्स्टेबल मेन्स परीक्षा की आंसर की आधिकारिक वेबसाइट tslprb.in पर जारी कर दी है। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अब आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं।

आधिकारिक सूचना के अनुसार, आंसर-की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। मेन्स के लिए परीक्षा 30 अप्रैल, 2023 को आयोजित की गई थी। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, उन्हें अपने लॉगिन क्रेडेंशियल – आवेदन संख्या और अन्य विवरण दर्ज करने होंगे।

---विज्ञापन---

इस तारीख तक आपत्ति कराएं दर्ज

एससीटी पीसी (सिविल) और एससीटी पीसी (आईटी एंड सीओ) के पद के लिए टीएस पुलिस पीसी मुख्य परीक्षा 30 अप्रैल को हैदराबाद और उसके आसपास आयोजित की गई थी। उम्मीदवार 24 मई, 2023 शाम 5.00 बजे तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। डाक द्वारा कोई आपत्ति प्राप्त नहीं की जाएगी।

आंसर-की डाउनलोड करने के लिए सीधा लिंक

---विज्ञापन---

TSPLRB constable answer keys: ऐसे कर सकेंगे चेक

  • TSPLRB की आधिकारिक वेबसाइट www.tslprb.in पर जाएं
  • होमपेज पर, आंसर-की लिंक पर क्लिक करें
  • स्क्रीन पर एक पीडीएफ जारी किया जाएगा
  • डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट लें।

HISTORY

Edited By

Niharika Gupta

First published on: May 22, 2023 03:05 PM
संबंधित खबरें