SSC Selection Posts 2022 addition result: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 24 मार्च को उच्च माध्यमिक (10 + 2) स्तर और मैट्रिक लेवल के फेज X/2022/चयन पदों के लिए अतिरिक्त परिणाम जारी किया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर परिणाम देख सकते हैं।
इस परीक्षा का आयोजन देश भर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर 1 अगस्त 2022 से 5 अगस्त 2022 तक किया गया था. मैट्रिक स्तर पदों के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित की गई थी. मैट्रिक स्तर के पदों के लिए 555011 आवेदन प्राप्त हुए थे.