SSC Selection Post Phase 11 Answer key 2023: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने चयन पोस्ट चरण 11 की आंसर की जारी कर दी है। जो कैंडिडेट्स परीक्षा में शामिल हुए थे वे, आधिकारिक वेबसाइटssc.nic.in से चेक कर सकते है।
चरण XI चयन पोस्ट आंसर-की के साथ, एसएससी ने उम्मीदवारों की रिस्पांस शीट भी जारी की हैं जिन्हें रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड के साथ लॉग इन करने के बाद डाउनलोड कर सकते है।
एसएससी चयन पोस्ट चरण 11 परीक्षा के तहत कुल 5369 पदों के लिए 27 जून से 30 जून 2023 को परीक्षा आयोजित की गई थी। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से केंद्र सरकार के तमाम मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में भर्ती की जाएगी।
और पढ़िए – Central Bank Of India Recruitment 2023: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में मैनेजर के पद पर अप्लाई करने की लास्ट डेट, जल्द करें अप्लाईआंसर-की चेक करने का सीधा लिंक
आयोग ने कहा कि इन अस्थायी आंसर-की के लिए अभ्यावेदन या चुनौतियां, यदि कोई हों, 16 जुलाई, 2023 को शाम 6 बजे तक प्रस्तुत की जा सकती हैं। अस्थायी आंसर-की के संबंध में, यदि कोई हो,
SSC Selection Post Phase 11 Answer key 2023 ऐसे करें डाउनलोड