---विज्ञापन---

SSC JHT Final answer key 2022: जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर भर्ती परीक्षा फाइनल आंसर-की जारी, यहां चेक करें प्रोसेस

SSC JHT paper 1 final answer key: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जूनियर हिंदी अनुवादक (JHT), जूनियर अनुवादक और वरिष्ठ हिंदी अनुवादक परीक्षा 2022 के पेपर I की फाइनल आंसर-की जारी कर दी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in से फाइनल आंसर-की चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। . उम्मीदवार अपने परीक्षा रोल नंबर और पासवर्ड […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Nov 18, 2022 14:14
Share :
SSC JHT final answer key 2022
SSC JHT final answer key 2022

SSC JHT paper 1 final answer key: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जूनियर हिंदी अनुवादक (JHT), जूनियर अनुवादक और वरिष्ठ हिंदी अनुवादक परीक्षा 2022 के पेपर I की फाइनल आंसर-की जारी कर दी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in से फाइनल आंसर-की चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। .

उम्मीदवार अपने परीक्षा रोल नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से फाइनल आंसर-की के साथ अपने संबंधित प्रश्न पत्र का प्रिंटआउट ले सकते हैं। यह सुविधा उम्मीदवारों के लिए 30 नवंबर (शाम 4:00 बजे) तक उपलब्ध रहेगी।

SSC JHT paper 1 final answer key Download PDF

इन स्टेप्स से करें डाउनलोड

  • SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
  • यहां Junior Hindi Translator, Junior Translator and Senior Hindi Translator Examination, 2022 (Paper-I): Uploading of Final Answer Keys’ लिंक मिलेगा, इस पर क्लिक करें।
  • अब आंसर की की पीडीएफ कॉपी ओपन होगी, इसमें Click here for Final Answer Keys along with Question Paper’ लिंक मिलेगा, इस पर क्लिक करें।
  • अब रोल नंबर और पासवर्ड से लॉग इन करें।
  • SSC JHT अंतिम उत्तर कुंजी स्क्रीन पर दिखाई देगी।
  • डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट लें।

SSC JHT पेपर 1 परीक्षा 2022 1 अक्टूबर को आयोजित की गई थी और परिणाम 3 नवंबर को घोषित किया गया था। पेपर II में उपस्थित होने के लिए कुल 3224 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। SSC JHT पेपर 2 (descriptive paper) 4 दिसंबर को आयोजित होने वाला है।

अभी पढ़ें – नौकरी से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Niharika Gupta

Edited By

Manish Shukla

First published on: Nov 17, 2022 12:05 PM
संबंधित खबरें