---विज्ञापन---

SSC Answer Key 2022: एसएससी सीपीओ एसआई आंसर-की जारी, यहां से एक क्लिक में करें डाउनलोड

SSC CPO SI Answer Key 2022: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (पेपर- I) परीक्षाओं, 2022 में सब-इंस्पेक्टर की आंसर-की जारी की है। इन परीक्षाओं में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार ssc.nic.in पर आंसर-की चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। आंसर-की के साथ, आयोग ने उक्त परीक्षाओं के लिए उम्मीदवारों […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Nov 18, 2022 14:14
Share :
GATE 2023
GATE 2023

SSC CPO SI Answer Key 2022: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (पेपर- I) परीक्षाओं, 2022 में सब-इंस्पेक्टर की आंसर-की जारी की है। इन परीक्षाओं में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार ssc.nic.in पर आंसर-की चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।

आंसर-की के साथ, आयोग ने उक्त परीक्षाओं के लिए उम्मीदवारों की रिस्पांस शीट भी जारी किए हैं। उम्मीदवार प्रति प्रश्न ₹ 100 का शुल्क देकर अस्थायी आंसर-की पर आपत्तियां उठा सकते हैं।

---विज्ञापन---

SSC CPO पेपर 1 परीक्षा 2022 9 नवंबर से 11 नवंबर तक आयोजित की गई थी। इस भर्ती (SSC CPO SI Recruitment) अभियान के जरिए कुल 4300 सब इंस्पेक्टर रिक्तियों को भरा जाएगा, इनमें 228 रिक्तियां दिल्ली पुलिस पुरुष में सब-इंस्पेक्टर (कार्यकारी) के लिए हैं, दिल्ली पुलिस-महिला में सब-इंस्पेक्टर (कार्यकारी) के लिए 112 और सीएपीएफ में सब-इंस्पेक्टर (जीडी) के लिए 3960 रिक्तियां शामिल हैं। आंसर-की चेक करने का तरीका नीचे देख सकते हैं।

SSC CPO SI Answer Key 2022 Download link

---विज्ञापन---

ऐसे डाउनलोड करें आंसर-की

  • सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर,’Uploading of Tentative Answer Key(s) along with Candidates’ Response Sheet(s) – Sub-Inspector in Delhi Police and CAPFs Examination (Paper-I), 2022′ लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉग इन क्रेडेंशियल्स जैसे रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
  • एसएससी सीपीओ उत्तर कुंजी स्क्रीन पर खुल जाएगी।
  • इसे चेक और डाउनलोड करें व आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें।

बता दें कि आयोग ने फिलहाल एसएससी सीपीओ एसएआई की प्रोविजनल आंसर-की जारी की है। उम्मीदवार 16 नवंबर से 20 नवंबर की शाम 6 बजे तक प्रति प्रश्न / उत्तर चुनौती के लिए 100 रुपये के भुगतान पर आंसर की के खिलाफ आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। समय-सीमा के बाद प्राप्त अभ्यावेदनों पर किसी भी परिस्थिति में विचार नहीं किया जाएगा। प्रोविजनल आंसर-की पर प्राप्त आपत्तियों के निस्तारण के बाद फाइनल आंसर-की और रिजल्ट (SSC CPO SI Result) जारी किया जाएगा।

अभी पढ़ें – नौकरी से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Niharika Gupta

Edited By

Manish Shukla

First published on: Nov 17, 2022 11:36 AM
संबंधित खबरें