---विज्ञापन---

SSC CHSL Tier I Result: एसएससी सीएचएसएल 2022 टीयर I का परिणाम घोषित, कुल 520 उम्मीदवार हुए शॉर्टलिस्ट, यहां करें चेक

SSC CHSL Tier I 2022 additional result: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तर की परीक्षा (CHSL), 2022 टियर-1 का परिणाम घोषित कर दिया है। उम्मीदवार अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in से चेक कर सकते हैं। डाटा एंट्री स्किल टेस्ट (DEST) में उपस्थित होने के लिए कुल 520 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Jun 2, 2023 15:47
Share :
SSC CHSL Tier I 2022 result
SSC CHSL Tier I 2022 result

SSC CHSL Tier I 2022 additional result: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तर की परीक्षा (CHSL), 2022 टियर-1 का परिणाम घोषित कर दिया है। उम्मीदवार अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in से चेक कर सकते हैं।

डाटा एंट्री स्किल टेस्ट (DEST) में उपस्थित होने के लिए कुल 520 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तर की परीक्षा, 2022 के टियर- I का परिणाम 19 मई को घोषित किया गया था।

---विज्ञापन---

एसएससी सीएचएसएल 2022 टीयर I परिणाम चेक करने के लिए सीधा लिंक

SSC CHSL Tier I 2022: ऐसे कर सकेंगे चेक

  • SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं
  • होमपेज पर, परिणाम टैब पर फिर सीएचएसएल पर क्लिक करें
  • इसके बाद, “संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10 + 2) स्तर की परीक्षा (टियर- I), 2022 – टियर- II (रोल नंबर क्रम में) में उपस्थित होने के लिए चुने गए उम्मीदवारों की सूची” पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर एक पीडीएफ प्रदर्शित किया जाएगा
  • परिणाम की जांच करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसे लें।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Niharika Gupta

First published on: Jun 02, 2023 03:47 PM
संबंधित खबरें