---विज्ञापन---

SSC CHSL Answer Key 2023: एसएससी सीएचएसएल टियर-1 2022 की आंसर-की जारी, यहां Direct Link से करें चेक

SSC CHSL Answer Key 2022 Tier 1; कर्मचारी चयन आयोग ने SSC CHSL (टियर- I) – 2022 की आंसर-की आज, 31 मार्च को जारी की है। उम्मीदवार संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10 + 2) स्तर की परीक्षा – 2022 की आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर देख सकते हैं। एसएससी टियर I परीक्षा 9 मार्च से 21 […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Mar 31, 2023 18:10
Share :
WBJEE response sheet 2023
WBJEE response sheet 2023

SSC CHSL Answer Key 2022 Tier 1; कर्मचारी चयन आयोग ने SSC CHSL (टियर- I) – 2022 की आंसर-की आज, 31 मार्च को जारी की है।

उम्मीदवार संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10 + 2) स्तर की परीक्षा – 2022 की आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर देख सकते हैं। एसएससी टियर I परीक्षा 9 मार्च से 21 मार्च 2023 तक पूरे देश के कई केंद्रों पर आयोजित की गई थी।

---विज्ञापन---

इस दिन तक दर्ज कराएं आपत्ति

आयोग ने 9 मार्च से 21 मार्च 2023 तक देशभर के अलग-अलग केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की थी। उम्मीदवार 31 मार्च से 3 अप्रैल तक आंसर-की पर आपत्तियां उठा सकते हैं। आपत्ति शुल्क ₹100 प्रति प्रश्न / उत्तर चुनौती है।

आंसर-की चेक के लिए सीधा लिंक

---विज्ञापन---

SSC CHSL 2022 answer key: ऐसे करें चेक

  • SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं
  • होमपेज पर, “संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10 + 2) स्तरीय परीक्षा (टियर- I) – 2022 के उम्मीदवारों की रिस्पांस शीट्स के साथ टेंटेटिव उत्तर कुंजी अपलोड करने” पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर एक पीडीएफ जारी किया जाएगा
  • उत्तर कुंजी लिंक पर क्लिक करें
  • अपने लॉगिन विवरण दर्ज करें
  • सबमिट करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें।

एसएससी सीएचएसएल भर्ती परीक्षा 2022 में इस बार तगड़ा कॉम्पिटीशन है। एसएससी सीएचएसएल के करीब 4500 पदों के लिए 3235474 आवेदन आए थे। एसससी की इस भर्ती परीक्षा के जरिए एलडीसी, जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट व डेटा एंट्री ऑपरेटर के करीब 4500 पदों पर भर्ती की जाएगी। सामान्य वर्ग से 6.39 लाख, ओबीसी से 12.87 लाख, एससी से 8.12 लाख, एसटी से 3.07 लाख और ईडब्ल्यूएस वर्ग से 1.88 लाख आवेदन आए थे।

 

HISTORY

Edited By

Niharika Gupta

First published on: Mar 31, 2023 06:10 PM
संबंधित खबरें