---विज्ञापन---

SSC CGL 2022: एसएससी सीजीएल टियर II परीक्षा का शेड्यूल जारी, यहां चेक करें डेट्स

SSC CGL 2022 Tier II Exam Dates: स्टाफ चयन आयोग ने एसएससी सीजीएल टियर II (SSC CGL) का एग्जाम शेड्यूल जारी किया है। आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार SSC CGL 2022 TIER 2 परीक्षा 2 मार्च से 7 मार्च तक आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार SSC CGL Tier II एग्‍जाम शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट कर […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Feb 27, 2023 11:56
Share :
SSC CGL 2022 Tier II Exam Dates
SSC CGL 2022 Tier II Exam Dates

SSC CGL 2022 Tier II Exam Dates: स्टाफ चयन आयोग ने एसएससी सीजीएल टियर II (SSC CGL) का एग्जाम शेड्यूल जारी किया है। आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार SSC CGL 2022 TIER 2 परीक्षा 2 मार्च से 7 मार्च तक आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार SSC CGL Tier II एग्‍जाम शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट कर अभी डाउनलोड कर सकते हैं।

उम्मीदवार यहां SSC CGL TIER II परीक्षा का पूरा शेड्यूल चेक कर सकते हैं

---विज्ञापन---

और पढ़िए – BPSC Exam 2023: बीपीएससी 32वीं न्यायिक सेवा परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, जानें योग्यता समेत क्या है प्रोसेस?

ये रही डेट्स

जारी शेड्यूल के अनुसार SSC CGL TIER II पेपर- I (धारा-I, II और MODULE-I का खंड- III) और पेपर-I (धारा-III का मॉड्यूल II) 2 मार्च, 3 मार्च, 6 मार्च और 7 मार्च को आयोजित किया जाएगा। । SSC CLG TIER II पेपर II और पेपर III 4 मार्च, 2023 को आयोजित किया जाएगा।

---विज्ञापन---

एसएससी सीजीएल टियर I रिजल्‍ट 09 फरवरी, 2023 को घोषित किया गया था. टियर I परीक्षा 01 दिसंबर से 13 दिसंबर, 2022 तक कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की गई थी. SSC CGL टियर I परीक्षा का स्कोरकार्ड 22 फरवरी से 08 मार्च, 2023 तक आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध था. जो उम्‍मीदवार टियर 2 परीक्षा के लिए क्‍वालिफाइड हैं, वे नीचे दिए लिंक पर जाकर अभी पूरा एग्‍जाम शेड्यूल देख सकते हैं।

और पढ़िए – नौकरी से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Niharika Gupta

Edited By

Manish Shukla

First published on: Feb 25, 2023 04:03 PM
संबंधित खबरें