---विज्ञापन---

Sarkari Job: बड़ी खुशखबरी, AIIMS में विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

Sarkari Job: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी है। एम्स भोपाल ने ग्रुप सी के 357 पदों पर भर्ती निकाली है।

Edited By : Sumit Kumar | Updated: Oct 29, 2023 12:43
Share :
Sarkari Job
Image Credit: Google

Sarkari Job: नौकरी तलाश कर रहे मेडिकल के छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) भोपाल ने 357 ग्रुप सी (ग्रेड 2, 3 और अन्य) गैर-संकाय रिक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार एम्स भोपाल की आधिकारिक साइट की मदद से आवेदन कर सकते हैं। नीचे फॉर्म भरने की प्रक्रिया से लेकर पदों के बारे में पूरी जानकारी दी गई है।

आवेदन की आखिरी तारीख

आपको बता दें कि, एम्स भोपाल द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों पर आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 20 नवंबर है। छात्र ऐम्स की आधिकारिक साइट aiimsbhopal.edu.in पर आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क

एम्स भोपाल (AIIMS Bhopal) के 357 ग्रुप सी (ग्रेड 2, 3 और अन्य) गैर-संकाय पदों के लिए आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस के उम्मीदवारों को 1200 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। वहीं, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए आवेदशन शुल्क के रूप में 600 रुपये देने होंगे।

योग्यता और आयु सीमा

अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यता मांगी गई है। साथ ही आरक्षित उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में छूट का भी प्रावधान किया गया है। योग्यता और आयु सीमा से जुड़ी जानकारी यहां क्लिक aiimsbhopal.edu.in करके प्राप्त कर सकते हैं।

पदों का विवरण

हॉस्पिटल अटेंडेंट ग्रेड III (नर्सिंग अर्दली): 106

लैब अटेंडेंट ग्रेड II: 41

मेडिकल रिकॉर्ड तकनीशियन: 38

फार्मासिस्ट ग्रेड II: 27

वायरमैन: 20

सेनेटरी इंस्पेक्टर ग्रेड II: 18

प्लम्बर: 15

कलाकार (मॉडलर): 14

यह भी पढ़ेंः चपरासी बनने के लिए लगी इंजीनियर्स की लाइन, बताया क्यों सबसे अच्छी है यह नौकरी?

कैशियर: 13

ऑपरेटर (ईएंडएम)/लिफ्ट ऑपरेटर: 12

जूनियर मेडिकल रिकॉर्ड ऑफिसर (रिसेप्शनिस्ट): 5

मैनिफोल्ड तकनीशियन (गैस स्टीवर्ड)/गैस कीपर: 6

इलेक्ट्रीशियन: 6

मैकेनिक (ए/सी एवं आर): 6

डार्क रूम सहायक ग्रेड II: 5

सहायक लॉन्ड्री पर्यवेक्षक: 4

वितरण परिचारक: 4

मैकेनिक (ई एंड एम): 4

लाइब्रेरी अटेंडेंट ग्रेड II: 3

गैस/पंप मैकेनिक: 2

लाइनमैन (इलेक्ट्रिकल): 2

दर्जी ग्रेड III: 2

लैब तकनीशियन: 1

फार्मा केमिस्ट/रासायनिक परीक्षक: 1

कोडिंग क्लर्क: 1

मैनिफोल्ड रूम अटेंडेंट: 1

First published on: Oct 29, 2023 12:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें