RSMSSB recruitment 2023: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने एग्रीकल्चर सुपरवाइजर 2023 के पद के लिए नोटिफिकेशन जारी की है। आवेदन प्रक्रिया 15 जुलाई से शुरू होगी और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 13 अगस्त है। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
सामान्य वर्ग, बीसी (क्रीमी लेयर), और ईबीसी (क्रीमी लेयर) के उम्मीदवारों को ₹600 का शुल्क देना होगा, जबकि बीसी (नॉन-क्रीमी लेयर), ईबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर) के उम्मीदवारों को शुल्क देना होगा। ), ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी को ₹400 का शुल्क देना होगा।
आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
जानें योग्यता
अभ्यर्थियों ने किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.एस.सी (कृषि) या बी.एस.सी (कृषि-उद्यान) ऑनर्स में डिग्री हासिल कर रखी हो अथवा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 स्कीम के तहत कृषि के साथ सीनियर सेकेंड्री या पुरानी योजना के तहत कृषि के साथ उच्च माध्यमिक उत्तीर्ण कर रखी हो। इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी स्वस्थ्य हों।