---विज्ञापन---

PSTET 2023 Answer key: पंजाब स्टेट टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट पेपर 1 की आंसर-की जारी, इस तरह से आपत्ति कराएं दर्ज

PSTET 2023 Answer Key: पंजाब स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग (PSCERT) ने पंजाब स्टेट टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (PSTET) 2023 के पेपर 1 की आंसर की जारी की। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट pstet2023.org पर आंसर की चेक कर सकते हैं। . इस दिन तक आपत्ति कराएं दर्ज पंजाब स्कूल एजुकेशन […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Apr 4, 2023 13:20
Share :
RPSC RO and EO exam 2022 model answer key
RPSC RO and EO exam 2022 model answer key

PSTET 2023 Answer Key: पंजाब स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग (PSCERT) ने पंजाब स्टेट टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (PSTET) 2023 के पेपर 1 की आंसर की जारी की। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट pstet2023.org पर आंसर की चेक कर सकते हैं। .

इस दिन तक आपत्ति कराएं दर्ज

पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने इस संबंध में जारी नोटिस में कहा है कि पंजाब स्टेट टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट 2023 की आंसर-की पर आपत्ति 6 अप्रैल 2023 तक की जा सकती है। इस तारीख को शाम 5 बजे तक ऑब्जेक्शन विंडो खुली रहेगी। आधिकारिक वेबसाइट पर इस बाबत लिंक दिया हुआ है। अभी पेपर वन की आंसर-की जारी हुई है।

---विज्ञापन---

PSTET 2023: आंसर-की ऐसे करें चेक

  • आधिकारिक वेबसाइट pstet2023.org पर जाएं।
  • होमपेज पर, “PSTET 2023 के पेपर I की आंसर-की अपलोड कर दी गई है” पर क्लिक करें। देखने के लिए यहां क्लिक करें”
  • स्क्रीन पर एक पीडीएफ जारी किया जाएगा।
  • डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट लें।

पेपर 1 में कुल 150 प्रश्न थे। परीक्षा 12 मार्च को आयोजित की गई थी। इस साल, परीक्षा आयोजित होने के एक दिन बाद यह आरोप लगाया गया था कि एक पेपर में कई एमसीक्यू के सही उत्तर बोल्ड फ़ॉन्ट में हाइलाइट किए गए थे, वह पेपर था अधिकारियों द्वारा रद्द कर दिया। राज्य सरकार ने मामले की जांच के आदेश दिए और गुरु नानक देव विश्वविद्यालय (जीएनडीयू) के दो प्रोफेसरों को निलंबित कर दिया।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Niharika Gupta

First published on: Apr 04, 2023 01:20 PM
संबंधित खबरें