MP Patwari Admit Card 2023: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मण्डल द्वारा पटवारी व अन्य पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली संयुक्त भर्ती परीक्षा 2023 में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। दरअसल चयन मंडल द्वारा इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं।
इस परीक्षा में जिन भी उम्मीदवारों ने भाग लिया है वे आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार नीचे दी गई लिंक के माध्यम से भी हॉल टिकट एक क्लिक में डाउनलोड कर सकते हैं। हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार के पास एप्लीकेशन नंबर और आईडी पासवर्ड होना जरुरी है।
---विज्ञापन---
15 मार्च से होगी परीक्षा
मध्य प्रदेश राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में समूह-2 अंतर्गत पटवारी और अन्य के कुल 9073 पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया के अंतर्गत इस परीक्षा का आयोजन 15 मार्च 2023 से किया जाएगा। इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड में दिए गए निर्देशों का सख्ती से पालन करना अनिवार्य है। वरना केंद्र में एंट्री नहीं दी जाएगी। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड की फोटो कॉपी भी ले जाना अनिवार्य है।
---विज्ञापन---
MP Patwari Bharti Admit Card 2023: एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
– सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं।
– उसके बाद नए पेज पर Patwari Bharti Admit Card 2023 की लिंक पर क्लिक करें।
– अब उम्मीदवारों को अपने अप्लीकेशन नंबर व अपनी जन्म-तिथि के विवरणों को भरकर सबमिट करना होगा।
– अब एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
– इसे डाउनलोड कर लें या फिर इसका प्रिंट आउट निकाल लें।
MP Patwari Admit Card 2023: एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
और पढ़िए – नौकरी से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
(Adipex)