LIC ADO Recruitment 2023: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) कल 10 फरवरी, 2023 को एलआईसी एडीओ भर्ती (LIC ADO Recruitment) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को बंद कर देगा। जो उम्मीदवार पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे एलआईसी की आधिकारिक साइट licindia.inके माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती अभियान के जरिए एलआईसी (LIC) में एडीओ के 9,394 पद को भरा जाएगा। इस भर्ती के लिए प्रारंभिक लिखित परीक्षा 12 मार्च को आयोजित होगी। जबकि एडमिट कार्ड 4 मार्च 2023 को जारी किए जाएंगे। इन पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 21 से 30 साल के मध्य होनी चाहिए।
जरूरी डेट्स
भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख: 21 जनवरी, 2023
भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख: 10 फरवरी, 2023
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। उम्मीदवारों को शुल्क के तौर पर 750 रुपये अदा करने होंगे। जबकि एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 100 रुपये है। अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान भुगतान डेबिट कार्ड , क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग,कैश कार्ड/मोबाइल वॉलेट आदि का उपयोग कर कर सकते हैं।
और पढ़िए – नौकरी से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें