TrendingMauni Amavasya 2025Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyUnion Budget 2025Champions Trophy 2025

---विज्ञापन---

KVS Recruitment 2022: केंद्रीय विद्यालय में 13, 404 टीचिंग-नॉन टीचिंग भर्ती के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट आज, यहां देखें प्रोसेस

KVS Recruitment 2022: केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS ) टीजीटी, पीजीटी और प्राथमिक शिक्षकों सहित 13,000 से अधिक शिक्षण और गैर-शिक्षण पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज, 2 जनवरी को बंद कर देगा। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार kvsangathan.nic.in पर फॉर्म जमा कर सकते हैं। वैकेंसी डिटेल कुल पद- 13,404 प्राइमरी टीचर- 6,414 पद असिस्टेंट कमीशनर- 52 […]

KVS Recruitment 2022

KVS Recruitment 2022: केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS ) टीजीटी, पीजीटी और प्राथमिक शिक्षकों सहित 13,000 से अधिक शिक्षण और गैर-शिक्षण पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज, 2 जनवरी को बंद कर देगा। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार kvsangathan.nic.in पर फॉर्म जमा कर सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल

कुल पद- 13,404

---विज्ञापन---

  • प्राइमरी टीचर- 6,414 पद
  • असिस्टेंट कमीशनर- 52 पद
  • प्रिंसिपल- 239 पद
  • वाइस प्रिंसिपल- 203 पद
  • पीजीटी- 1,409 पद
  • टीजीटी-3,176 पद
  • लाइब्रेरियन- 355 पद
  • प्राइमरी टीचर(म्यूजिक)- 303 पद
  • फाइनेंस ऑफिसर- 6 पद
  • असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल)- 2 पद
  • असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर- 156 पद
  • हिंदी ट्रांसलेटर- 11 पद
  • सीनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट- 322 पद
  • जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट- 702 पद
  • स्टेनोग्राफर ग्रेड 2- 54 पद

शैक्षिक योग्यता

टीचिंग और नॉन टीचिंग समेत सभी पदों पर आवेदन (KVS Teaching, Non Teaching Recruitment) करने के लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यता दी गई है। सभी पदों के लिए योग्यता जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर भर्ती का नोटिफिकेशन पढ़ लें।

---विज्ञापन---

KVS Teaching, Non Teaching Recruitment Notification

KVS Primary Teacher Recruitment Notification

उम्र सीमा

शैक्षिक योग्यता की तरह सभी पदों पर आयु सीमा भी अलग-अलग दी गई है। आवेदन से पहले नोटिफिकेशन (KVS Primary Teacher Recruitment Notification) जरूर चेक कर लें। इसके साथ ही इस बात का भी खास ध्यान दें कि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।

(Provigil)


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.