TCS Hiring Freshers: IT स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर TCS की तरफ से आ रही है। कंपनी के COO एन गणपति सुब्रमण्यम ने बताया है कि FY2024 के लिए कंपनी जल्द ही 40,000 स्टूडेंट्स के लिए हायरिंग शुरू करने जा रही है। आपको बता दें कि अभी के समय IT सेक्टर की ज्यादातर कंपनियां वैकेंसी को लेकर होल्ड की पॉजिशन अपना रही हैं। वहीं TCS का ये कदम बड़ा माना जा रहा है। हालांकि कंपनी ने Q4 के रिजल्ट आने के बाद इसके बारे में जानकारी दे दी थी।
यह भी पढ़ें - Share Market LIVE: बाजार की सुस्त चाल, 151 अंक गिरा सेंसेक्स, निफ्टी में भी गिरावट
Infosys का नहीं है अभी कोई प्लान
अगर Infosys की बात करें तो कंपनी के CFO नीलांजन रॉय का कहना है कि हमनें पिछले साल 50,000 स्टूडेंट्स को अपने साथ जोड़ा था, इसलिए इस साल के लिए कंपनी का कोई प्लान हायरिंग के लिए नहीं है। ऐसे में TCS की ये डिमांड काफी ज्यादा बड़ी मानी जा रही है।
इसके अलावा पिछले महीने में कंपनी की तरफ से बताया था कि 0-3 साल अनुभव वालों के लिए हमने पिछले कुछ सालों से हायरिंग की है। इसलिए इस बार हम फ्रेशर के लिए जा रहे हैं। कंपनी के सिंतबर Q के रिजल्ट की बात करें तो नेट प्रॉफिट 11,342 करोड़ का रहा है।