---विज्ञापन---

DRDO CEPTAM 10 A&A Result 2023: डीआरडीओ ने किया सेप्टम 10 ए एंड ए का रिजल्ट, यहां करें चेक

DRDO CEPTAM 10 A&A Result 2023: रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने आधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in पर DRDO CEPTAM 10 A&A परिणाम जारी किया है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अब अपना परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिन और एलाइड सर्विस के लिए परीक्षा 20 मार्च, 2023 को आयोजित की गई थी। जूनियर ट्रांसलेटर, स्टेनोग्राफर, […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Apr 26, 2023 17:22
Share :
DRDO CEPTAM 10 A&A Result 2023
DRDO CEPTAM 10 A&A Result 2023

DRDO CEPTAM 10 A&A Result 2023: रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने आधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in पर DRDO CEPTAM 10 A&A परिणाम जारी किया है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अब अपना परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिन और एलाइड सर्विस के लिए परीक्षा 20 मार्च, 2023 को आयोजित की गई थी।

जूनियर ट्रांसलेटर, स्टेनोग्राफर, एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट, स्टोर असिस्टेंट, सिक्योरिटी असिस्टेंट, व्हीकल ऑपरेटर, फायर इंजन ड्राइवर और फायरमैन के पद के लिए कुल 1061 रिक्तियों के लिए परिणाम घोषित किया गया है। जो लोग परीक्षा के लिए योग्य हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए और डिटेल्स अधिकारिकम वेबसाइट पर दी जाएगी।

---विज्ञापन---

DRDO CEPTAM 10 A&A Result 2023 – Direct Link

DRDO CEPTAM 10 A&A Result 2023 – ऐसे चेक करें परिणाम

  • आधिकारिक वेबसाइट – drdo.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर “डीआरडीओ रिक्रूटमेंट सेप्टैम नोटिस बोर्ड]” पर क्लिक करें।
  • “एडमिन और एलाइड (सर्वर 2) न्यू के टियर-I रिजल्ट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें” / “एडमिन एंड एलाइड (सर्वर 1) के टियर-I रिजल्ट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें” चुनें।
  • अपना आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें।
  • परिणाम स्क्रीन पर जारी किया जाएगा।
  • रिजल्ट डाउनलोड करें और उसकी एक कॉपी अपने पास रख लें।

DRDO परीक्षा अंग्रेजी और हिंदी दोनों में आयोजित की गई थी। परीक्षा में 60 मिनट की अवधि के लिए 75 अंकों के लिए मात्रात्मक योग्यता, सामान्य जागरूकता, तर्क क्षमता और सामान्य अंग्रेजी पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल थे और उत्तरों के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं हुई।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Niharika Gupta

First published on: Apr 26, 2023 05:08 PM
संबंधित खबरें