---विज्ञापन---

BSF Result 2023: बीएसएफ ने असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और हेड कांस्टेबल के पदों के लिए फेज-I के परिणाम किए जारी, यहां Direct Link से करें चेक

BSF result 2023: सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (स्टेनो) और हेड कांस्टेबल (मिनिस्ट्रियल) के पदों के लिए फेज I के परिणाम जारी कर दिए हैं। परीक्षा देने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bsf.gov.in से परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं। बीएसएफ में सीधी प्रवेश परीक्षा 2021-22 के माध्यम से एएसआई (स्टेनो) और एचसी (मंत्रीस्तरीय) […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Mar 2, 2023 22:23
Share :
BSF result 2023
BSF result 2023

BSF result 2023: सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (स्टेनो) और हेड कांस्टेबल (मिनिस्ट्रियल) के पदों के लिए फेज I के परिणाम जारी कर दिए हैं। परीक्षा देने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bsf.gov.in से परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं।

बीएसएफ में सीधी प्रवेश परीक्षा 2021-22 के माध्यम से एएसआई (स्टेनो) और एचसी (मंत्रीस्तरीय) के पद पर भर्ती के लिए पहले चरण की परीक्षा (यानी पीएसटी और प्रलेखन) का परिणाम जारी किया गया है। 21 दिसंबर, 2022 से 28 जनवरी, 2023 तक 17 बीएसएफ भर्ती एजेंसियों (आरए) के तत्वावधान में आयोजित किया गया था।

---विज्ञापन---

भर्ती अभियान का उद्देश्य कुल 323 रिक्तियों को भरना है, जिनमें से 11 रिक्तियां एएसआई के पद के लिए और 312 हेड कांस्टेबल पदों के लिए हैं।

सीधा लिंक से चेक करें अपना परिणाम

---विज्ञापन---

BSF result 2023ऐसे करें चेक

  • आधिकारिक वेबसाइट bsf.gov.in पर जाएं
  • होमपेज पर, “DECLARAATION OF 1st PHASE RESULT (I.E. PST and DOCUMENTATION) FOR Recruitment To The Post of ASI (STENO) AND HC (MIN) in BSF through Direct ENTRY EXAM 2021-22” पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर एक पीडीएफ जारी किया जाएगा
  • चेक करें और भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम का प्रिंटआउट ले लें।

और पढ़िए –LIC ADO Admit Card 2023: इस दिन जारी होंगे एलआईसी एडीओ भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड, जानें क्या है प्रोसेस?

सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (स्टेनो) और हेड कॉन्स्टेबल (मिनिस्ट्रियल) के पदों के लिए ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए दूसरे चरण यानी लिखित परीक्षा के कार्यक्रम की सूचना तथा समय एसएमएस/ई-मेल के माध्यम से दी जाएगी।

बीएसएफ की तरफ से जारी अधिसूचना के मुताबिक सभी उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि वे दो रंगीन पासपोर्ट आकार के फोटो, ई-एडमिट कार्ड की दो रंगीन मुद्रित प्रतियां, रफ वर्क के लिए ब्लू बॉल पेन / पेपर और एक फोटो पहचान पत्र मूल रूप में लाएं। लिखित परीक्षा के केंद्र में प्रवेश के लिए मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, आधार कार्ड आदि लेकर आना होगा।

और पढ़िए – नौकरी से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Niharika Gupta

First published on: Mar 02, 2023 06:51 PM
संबंधित खबरें