AFCAT 2023: भारतीय वायु सेना आज, 1 दिसंबर, 2022 से एएफसीएटी 2023 रजिस्ट्रेशन शुरू कर रही है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर वायु सेना कॉमन एडमिशन टेस्ट 2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 दिसंबर है।
AFCAT 2023 Exam Date
भारतीय वायुसेना की फ्लाइंग ब्रांच और ग्राउंड ड्यूटी में विभिन्न पदों के लिए भर्ती परीक्षा 24, 25 और 26 जनवरी को आयोजित की जाएगी। बता दें कि वायु सेना में यह भर्ती साल में 2 बार “जून और दिसंबर” में निकलती है। वहीं इसकी भर्ती परीक्षा का आयोजन फरवरी और अगस्त महीने में किया जाता है।
---विज्ञापन---
योग्यता
फ्लाइंग ब्रांच – 50 फीसदी मार्क्स के साथ 12वीं पास, 12वीं में मैथ्स व फिजिक्स विषय होना जरूरी एवं 60 फीसदी मार्क्स के साथ किसी भी विषय में ग्रेजुएशन या 60 फीसदी मार्क्स के साथ बीई/बीटेक डिग्री होनी चाहिए।
---विज्ञापन---
ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल) ब्रांच-50 फीसदी मार्क्स के साथ 12वीं पास, 12वीं में मैथ्स व फिजिक्स विषय होना जरूरी एवं इंजीनियरिंग में चार वर्षीय डिग्री/इंटीग्रेटेड पोस्ट ग्रेजुएशन होनी चाहिए।
ग्राउंड ड्यूटी (नॉन टेक्निकल)
वेपन सिस्टम ब्रांच – 12वीं पास (मैथ्स व फिजिक्स में 50 फीसदी मार्क्स होना जरूरी) एवं 60 फीसदी अंकों के साथ किसी भी विषय में ग्रेजुएशन होनी चाहिए।।
एडमिनिस्ट्रेशन एंड लॉजिस्टिक्स– किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पांस एवं किसी भी विषय से 60 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन होनी चाहिए।
अकाउंट्स ब्रांच –किसी भी विषय से 12वीं पास। 60 फीसदी अंकों के साथ बीकॉम या फाइनेंस में स्पेशलाइजेशन के साथ बीबीए/बीएमएस/बीबीएस या CA/ CMA/ CS/ CFA या फाइनेंस में स्पेशलाइजेशन के साथ बीएससी पास होनी चाहिए।
एजुकेशन –किसी भी विषय से 12वीं पास। किसी भी विषय से 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन होनी चाहिए।
मेट्रोलॉजी –12वीं पास एवं साइंस स्ट्रीम/मैथ्स/स्टैट्स/ज्योग्राफी/कंप्यूटर एप्लीकेशन/एनवायरमेंट साइंस/एप्लाइड फिजिक्स/ओशियनोग्राफी/मेट्रोलॉजी/एग्रीकल्चर मेट्रोलॉजी/इकोलॉजी एंड एनवायरनमेंट/जियो फिजक्स/एनवायरनमेंटल बायोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री (50 फीसदी मार्क्स के साथ) अभ्यर्थियों अधिक सभी डिटेल जानने के लिए नीचे दिए नोटिफिकेशन लिंक से चेक कर सकते हैं।
आयु सीमा
फ्लाइंग ब्रांच के पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 20 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। बता दें कि अभ्यर्थी की आयु की गणना 1 जनवरी 2024 से की जाएगी यानी आवेदक का जन्म 02 जनवरी 2000 से 01 जनवरी 2004 के बीच हुआ हो।
इसके अलावा ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल एंड नॉन टेक्निकल) के पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 20 से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इन पदों के लिए भी अभ्यर्थी की आयु की गणना 1 जनवरी 2024 से की जाएगी। हालांकि, इनके लिए आवेदक का जन्म 02 जनवरी 1998 से 01 जनवरी 2004 के बीच हुआ होना चाहिए।
चयन प्रक्रिया
इन विभिन्न पदों पर अभ्यर्थी का चयन ऑनलाइन AFCAT परीक्षा के जरिए किया जाएगा। हालांकि, ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल) ब्रांच वाले अभ्यर्थियों को इंजीनियरिंग नॉलेज टेस्ट भी देना होगा। इसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट AFCAT और AFSB में प्रदर्शन के आधार पर जारी की जाएगी।
आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को 250 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा। हालांकि, एनसीसी स्पेशल एंट्री वालो को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।
और पढ़िए – शिक्षा से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
(leankitchenco.com)