Health Tips: ज्यादातर लोगों में काम के कारण तनाव का स्तर बढ़ जाता है जिस कारण उनको नींद आने में दिक्क्त होती है, साथ ही थकान और शरीर के जोड़ो में दर्द होने लगता है, जिसका असर उनके काम पर पड़ता है. अगर आप भी इन समस्याओं का शिकार हो रहे हैं तो बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि के शीतल तेल को आप इस्तेमाल कर सकते हैं. यह तेल आपकी इन सभी परेशानियों को कम करने में मदद करेगा साथ ही यह तेल आयुर्वेदिक तरिके से बन है . पतंजलि का यह शीतल तेल बिना किसी मिलावट के बनाया गया है.
पतंजलि शीतल तेल के फायदे
- इसको तेल को इस्तेमाल करने से तनाव कम होता है जिससे नींद अच्छी आती है.
- यह तेल के सिर पर मालिश करने से सिर के दर्द में आराम मिलता हैं.
- इस तेल को जोड़ो के दर्द पर लगाने से उनका का दर्द ठीक हो जाता है.
- इसको लगाने से बालों को झड़ना भी कम होता है साथ ही बालों की ग्रोथ अच्छी होती है.
- यह तेल में मौजूद जड़ी बूटियां शरीर के दर्द को कम करने मदद करती हैं.
- इसके इस्तेमाल से बालों में रुसी कम होती है और बाल मुलायम होते हैं.
पतंजलि शीतल तेल में क्या है खास?
इस तेल में खास आयुर्वेदिक तत्व हैं जैसे जटामांसी, तुलसी ,पुदीना, भृंगराज, मेथी, कपूर, रतनजोत ,आंवला, लौंग, काले तिल, टिल का तेल , सूरज मुखी का तेल, चबल की भूसी का तेल शामिल है जो आपके शरीर में थकान,अनिद्रा और शरीर दर्द को खत्म कर शरीर को आराम पहुंचता है.
---विज्ञापन---
इस तरह करें इस्तेमाल
पतंजलि के शीतल तेल को सिर पर लगाने के लिए हल्का गुनगुना कर लें फिर इस तेल से सिर की मालिश करें. और जोड़ो के दर्द के लिए हल्के हाथों से मसाज करें. इस तेल को दिन में दो बार लगाने से जल्द आराम मिलता है.
---विज्ञापन---