TrendingVladimir PutinSwaraj Kaushalparliament winter session

---विज्ञापन---

जोड़ो के दर्द से तुरंत राहत पाने के लिए अपनाएं ‘पतंजलि का पीड़ान्तक मरहम’, मिलेगा जल्दी आराम

Patanjali News: सर्दियों में अक्सर शरीर के जोड़ों में दर्द होने लगता है. अगर आप भी उन्हीं लोगों में से जो जोड़ों के दर्द से परेशान रहते हैं तो पतंजलि का यह मरहम आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है. आइए जानते हैं इस्तेमाल करने का सही तरीका और फायदे के बारे में.

Health Tips: बदलते मौसम में शरीर के दर्द बढ़ने लगते हैं, जिसमें घुटने, कमर, कलाई, गर्दन हिस्सों में दर्द होना आम बात है. आप भी अगर इन्हीं दर्दों से परेशान हो रहे हैं तो बाबा रामदेव की कम्पनी पतंजलि का पीड़ांतक मरहम आपके शरीर में होने वाले दर्द से तुरंत राहत दिलाने में मदद करेगा. यह एक हर्बल उपचार है. इसके इस्तेमाल से ब्लड सर्कुलेशन ठीक होता है और शरीर में गर्मी बढ़ती है, जिससे दर्द में राहत मिलती है. इस मरहम को आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों से मिलाकर बनाया गया है. इसमें किसी भी तरह का कोई प्रिजर्वेटिव नहीं डाला गया है. यह मरहम पूरी तरह से केमिकल फ्री है.

क्या है पतंजलि पीड़ान्तक मरहम इसमें खास?

इसमें लहसुन का तेल, मालकांगनी तेल, सलाई गुग्गुल का सत्व, रसना, निर्गुंडी का सत्व, अर्क पत्र का सत्व और गंधपुरा तेल जैसे प्राकृतिक शामिल है, जिनमें ऐलिसिन, सेलास्ट्ररॉल, फैटी एसिडस, बोसवेलिक एसिड, विटेक्सिन, कैलोट्रॉपिलन जैसे गुण होते हैं, जो शरीर के दर्द में तुरंत आराम देते हैं.

---विज्ञापन---

पतंजलि पीड़ान्तक मरहम के फायदे

दर्द में तुरंत राहत- यह मरहम नसों के दर्द में, जोड़ों के दर्द में, मांसपेशियों के दर्द,घुटने के दर्द में तुरंत आराम देता है.

---विज्ञापन---

सूजन को करे कम- इस मरहम के इस्तेमाल से कमर, घुटने, कंधे और गर्दन में होने वाली सूजन में आराम देता है.

ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाने में करे मदद- यह मरहम शरीर में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है, जिससे पुराने दर्द में भी आराम मिलता है.

चलने-फिरने में दे आराम- इसे लगाने सूजन कम होती है और मांसपेशियां खुलती है जिससे चलने-फिरने और उठने-बैठने में आसानी होती है.

प्राकृतिक गर्माहट देने में सहायक- इसमें मौजूद जड़ी-बूटियां शरीर को प्राकृतिक गर्माहट देती है, जिससे दर्द में जल्द आराम मिलता है.

चोट,मोच और खिंचाव को करे ठीक- इस मरहम का इस्तेमाल आपको लगने चोट और मोच पर भी इस्तेमाल किया जाता है, साथ ही मांसपेशियों के खिंचाव को कम करने में सहायता करता है.

इस तरह करें इस्तेमाल

शरीर में जहां पर भी आपको दर्द है वहां आप हल्के हाथ से 2-3 मिनट मालिश करें. इस मरहम को रोजाना 2 बार अपने जोड़ो में लगा सकते हैं और जल्दी आराम पा सकते हैं.


Topics:

---विज्ञापन---