TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

आंखों में रहती हैं खुजली और जलन, तो अपनाएं ‘पतंजलि की आईग्रित गोल्ड टैबलेट’ मिलेगा जल्द आराम

Ptanjali News: अगर आपकी आंखों में जलन और खुजली जैसी समस्या होती हैं तो पतंजलि की यह आयुर्वेदिक दवा आपकी आंखों के लिए बहुत ही लाभकारी साबित हो सकती है. आइए जानते हैं और क्या-क्या गुण होते हैं इस दवा में और किस तरह इसको इस्तेमाल कर सकते हैं .

Eye Care Tips: आज कल ज्यादातर लोगों को स्क्रीन का सामना करना पड़ता है फिर चाहे वो सारा दिन ऑफिस में लैपटॉप या कंप्यूटर पर काम करना हो या फोन चलाना हो, जिसके चलते उनको आंखो में खुजली, जलन और कम दिखने की शिकायत होने लगती है. अगर आपके साथ भी ज्यादा स्क्रीन देखने से ऐसी ही परेशानियां हो रही हैं तो आप बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि की दिव्य आईग्रित गोल्ड दवा का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह दवा आंखों की सभी परेशानियों को दूर करने में आपकी मदद करेगी. यह दवा प्राकृतिक तरीके से तैयार की गई है.

पतंजलि आईग्रित गोल्ड दवा के फायदे

आंखों की थकान और तनाव में राहत दिलाए- पतंजलि की यह दवा तेज रोशनी के कारण होने वाली थकान और तनाव में आराम देती है.
सूखापन और जलन को कम करे- इस दवा के सेवन से आंखों का सूखापन और जलन में राहत मिलती है साथ ही यह नमी बनाए रखती है.
आंखों की रोशनी करे तेज- यह दवा आंखों की रोशनी को बढ़ाने में मदद करती है और ज्यादा दूर तक देखने में भी मदद मिलती हैं.
आंखों को मजबूत बनाए- इस दवा से आंखों को पोषण मिलता हैं जिससे आंखें मजबूत बनती है.
प्रदूषण से करे बचाव- यह दवा बहरी प्रदूषण और गंदगी को साफ करके आंखों को सुरक्षित रखती है.

---विज्ञापन---

पतंजलि आईग्रित गोल्ड की खासियत

पतंजलि को आईग्रित गोल्ड दवा को केमिकल फ्री तरीके से बनाया गया है इस दवा में आंवला , त्रिफला, गिलोय , मुलेठी , जैसे आयुर्वेदिक तत्व पाए जाते हैं जो आंखों की रोशनी को तेज करने में, पोषण देने में मदद करते हैं. इन आयुर्वेदिक तत्वों में विटामिन सी ,ग्लाइसाइरीज़िन,फ्लेवोनोइड्स,एंटीऑक्सीडेंट्स, फ्लेवोनोइड्स, अल्कलॉइड्स जैसे गुण पाए जाते हैं .

---विज्ञापन---

इस तरह से करें सेवन

आप पतंजलि की आईग्रित गोल्ड की 1 या 2 टेबलेट गुनगुने पानी के साथ या दूध के साथ ले सकते हैं . इस दवा को डॉक्टर के परामर्श के अनुसार ले सकते हैं.


Topics:

---विज्ञापन---