Health Tips: अक्सर बहुत से लोग थोड़ा सा काम करने के बाद भी जल्दी तक जाते हैं ,जिससे उनके सफल जीवन में रुकावट आने लगती है तो इस परेशानी को दूर करने के लिए बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि बादाम पाक को बनाया है जो कि शरीर की थकान और कमजोरी से राहत दिलाता है साथ ही कार्यक्षमता को भी बढ़ाता है. पतंजलि का यह बादाम पाक आयुर्वेदिक तत्वों से मिलकर बना है. इस बादाम पाक को शुद्ध और प्राकृतिक तरिके से बनाया गया है साथ ही इसमें किसी भी तरह की कोई भी मिलावट नहीं की गई है.
क्या बनाता है इस बादाम पाक को खास?
पतंजलि के इस बादाम पाक को खास इसमें मौजूद तत्व बनाते हैं. इसमें आयुर्वेदिक तत्वों जैसे बादाम, मिश्री, केसर, जावित्री, जायफल,सौंठ,काली मिर्च,पिप्पल, लौंग, दालचीनी, तेजपात, छोटी इलायची, रस सिन्दूर, नीदारीकंद, अभ्रक भस्म, लौह भस्म, वंग भस्म, गाय का दूध और घी पाएं जाते हैं, जिनसे शरीर की थकान और कमजोरी दूर होती है और शरीर को ऊर्जा मिलती है.
---विज्ञापन---
पतंजलि बादाम पाक के फायदे
याददाश्त को करे तेज- पंतजलि का बादाम पाक याददाश्त को बढ़ाने में मदद करता है साथ ही दिमाग को मजबूत बनता है और तेज करता है.
---विज्ञापन---
शारीरिक कमजोरी दूर करे- यह बादाम पाक शारीरिक शक्ति को बढ़ाकर कमजोरी दूर करता है, जिससे कार्य क्षमता बढ़ती है.
इम्म्यूनिटी करे बूस्ट करता है- इसके सेवन से रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, जिससे ठंड के मौसम में होने वाली सर्दी-जुकाम में आराम मिलता है.
वजन बढ़ाने में सहायक- पतले और कमजोर लोगों का वजन बढ़ाने में सहायता करता है. दूध के साथ लेने से जल्दी वेट गेन होता है.
नसों को मजबूत करता- यह बादाम पाक नसों को मजबूत करता है साथ ही नसों के दर्द में भी फायदेमंद होता है.
महिलाओं के लिए उपयोगी- पतंजलि बादाम पाक महिलाओं में हार्मोन्स की कमजोरी को दूर करके शरीर को अंदर से पोषण देता है.
पाचन क्रिया को करे अच्छा- इस बादाम पाक का दूध के साथ लेने से पाचन क्रिया सुधारती है और भूख भी बढ़ती है.
इस तरह से करें सेवन
पतंजलि बादाम पाक का सेवन रात को सोने से पहले और सुबह नाश्ते के बाद 1 से 2 चम्मच करें और बच्चों को यह बादाम पाक सिर्फ 1 चम्मच ही देना सही होगा.