TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

बाढ़ पीड़ितों को मिला स्थायी आशियाना, बादशाह बोले—यह मदद नहीं, आत्मसम्मान की वापसी है

बादशाह ने बाढ़ से प्रभावित परिवारों को पक्के घर सौंपते हुए कहा कि यह पहल केवल सहायता नहीं, बल्कि उनके सम्मान और आत्मसम्मान की वापसी है.उन्होंने आश्वासन दिया कि पीड़ितों के पुनर्वास में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी.

पंजाब में आई भीषण बाढ़ से बेघर हुए परिवारों को रविवार को नई उम्मीद मिली, जब मशहूर संगीत कलाकार Badshah ने Sikh Aid Foundation के सहयोग से बाढ़ प्रभावित परिवारों को पक्के घरों की चाबियां सौंपीं
अजनाला में आयोजित कार्यक्रम में बादशाह खुद मौजूद रहे और लाभार्थी परिवारों से मुलाकात कर उन्हें नए घरों की चाबियां सौंपीं. इस दौरान स्थानीय लोग, स्वयंसेवक और राहत कार्यों से जुड़े प्रतिनिधि भी मौजूद रहे.

पिछले मानसून में आई अभूतपूर्व बाढ़ ने पंजाब के कई जिलों में भारी तबाही मचाई थी. हजारों परिवारों के घर, खेती और आजीविका पूरी तरह बर्बाद हो गई थी. शुरुआती राहत में खाने-पीने और इलाज की व्यवस्था तो हो गई, लेकिन स्थायी छत की कमी सबसे बड़ी चिंता बनी रही.

---विज्ञापन---

इस पहल के तहत उन परिवारों को पूरी तरह बने पक्के घर दिए गए, जिन्होंने बाढ़ में सब कुछ खो दिया था. ये घर भविष्य की प्राकृतिक आपदाओं को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं, ताकि परिवार सुरक्षित जीवन शुरू कर सकें.

---विज्ञापन---

कार्यक्रम में बोलते हुए बादशाह ने कहा,

“पंजाब ने मुझे पहचान दी है. जब यहां के लोग मुश्किल में हों, तो उनके साथ खड़ा होना हमारी जिम्मेदारी बनती है. ये घर सिर्फ ईंट-पत्थर नहीं हैं, बल्कि सम्मान, सुरक्षा और नई शुरुआत का प्रतीक हैं.”

घर पाने वाले एक लाभार्थी ने कहा,

“बाढ़ के बाद हमें लगा था कि सब खत्म हो गया. अब बच्चों के सिर पर छत है और जिंदगी फिर से शुरू हो सकती है.”

एक अन्य लाभार्थी ने कहा,
“यह सिर्फ घर नहीं, हमारे आत्मसम्मान की वापसी है.”

सिख एड फाउंडेशन के साथ मिलकर इस पहल को स्थानीय स्तर पर लागू किया गया, ताकि मदद सही और सबसे ज्यादा जरूरतमंद परिवारों तक पहुंच सके. आयोजकों ने कहा कि यह प्रयास दिखाता है कि आपदा के बाद सिर्फ राहत नहीं, बल्कि पुनर्वास भी उतना ही जरूरी है.

बादशाह ने आगे भी पंजाब के बाढ़ प्रभावित लोगों के साथ खड़े रहने का भरोसा जताया और अन्य लोगों से भी आगे आकर पुनर्निर्माण में योगदान देने की अपील की.


Topics:

---विज्ञापन---