Trendingimd weather forecastBMC ElectionIran newsmustafizur rahmanVenezuela

---विज्ञापन---

Wrestlers Protest Vs WFI Chief: बृजभूषण शरण सिंह बोले- ‘मैं नार्को टेस्ट के लिए तैयार, मगर मेरी एक शर्त…’

Wrestlers Protest Vs WFI Chief: भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने रविवार को ऐलान किया कि वे अपना नार्को टेस्ट करवाने के लिए तैयार हैं। लेकिन सांसद ने एक शर्त भी रख दी है। उन्होंने कहा कि पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट का भी नार्को टेस्ट […]

Wrestlers Protest Vs WFI Chief
Wrestlers Protest Vs WFI Chief: भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने रविवार को ऐलान किया कि वे अपना नार्को टेस्ट करवाने के लिए तैयार हैं। लेकिन सांसद ने एक शर्त भी रख दी है। उन्होंने कहा कि पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट का भी नार्को टेस्ट होना चाहिए। बृजभूषण सिंह ने कहा कि मैं खुद नहीं समझ पा रहा हूं कि जिन बच्चों को कामयाब बनाने के लिए मैंने अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया, आज वही बच्चे राजनीति का खिलौना बन गए हैं। बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि मैंने पहले ही दिन पूछा था कि मुझ पर लगे आरोप किस हद तक सही हैं। चार महीने हो गए हैं, लेकिन यह अब तक नहीं बता पाए। मेरे ऊपर बैड टच का आरोप लगा है। फिलहाल बृजभूषण शरण सिंह ने नार्को टेस्ट कराने का ऐलान फेसबुक के जरिए किया है।

बृजभूषण ने लिखा- प्राण जाए पर वचन न जाई

बृजभूषण शरण सिंह ने लिखा, 'मैं अपना नार्को टेस्ट, पॉलीग्राफ टेस्ट या लाइ डिटेक्टर करवाने के लिए तैयार हूं। लेकिन मेरी शर्त है मेरे साथ विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया का भी ये टेस्ट होना चाहिए। अगर दोनों पहलवान अपना टेस्ट करवाने के लिए तैयार हैं तो प्रेस बुलाकर घोषणा करें। मैं उनको वचन देना हूं कि मैं भी इसके लिए तैयार हूं। मैं आज भी अपनी बात पर कायम हूं और हमेश कायम रहने के लिए देशवासियों को वादा करता हूं। रघुकुल रीती सदा चली आई, प्राण जाए पर वचन न जाई।...जयश्रीराम'

सर्वखाप पंचायत की मांग- नार्को टेस्ट कराएं बृजभूषण

पहलवानों के समर्थन में रविवार को हरियाणा के जाट बहुल रोहतक जिले में सर्वखाप पंचायत हुई। इसमें पहलवान साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया भी शामिल हुए। किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि समिति ने 23 मई को इंडिया गेट पर एक कैंडल मार्च और उसके बाद 28 मई को नई संसद में महापंचायत करने का निर्णय लिया है। सर्वखाप ने कहा कि बृजभूषण का नार्को टेस्ट कराया जाए, सच सामने आ जाएगा। यह भी पढ़ें: G7 Summit: देशों को संयुक्त राष्ट्र चार्टर, क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करना चाहिए, यूक्रेन युद्ध पर बोले PM मोदी, चीन को चेताया

28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन

28 मई को पीएम मोदी दिल्ली में नई संसद का उद्घाटन करने वाले हैं। उस दिन वीर सावरकर के नाम से मशहूर विनायक दामोदर सावरकर की 140वीं जयंती है। खाप पंचायत ने कहा कि पहलवानों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए देश भर से महिलाएं उस दिन नई दिल्ली पहुंचेंगी।

एक महीने से प्रदर्शन कर रहे पहलवान

बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगट सहित शीर्ष पहलवान लगभग एक महीने से जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। पहलवान बृज भूषण को डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष पद से बर्खास्त करने और यौन उत्पीड़न के लिए गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---