नई दिल्ली: भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने WFI प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए सात सदस्यीय समिति का गठन किया है। इसमें सदस्य के रूप में मैरी कॉम, डोला बनर्जी, अलकनंदा अशोक, योगेश्वर दत्त, सहदेव यादव और दो अधिवक्ता शामिल रहेंगे।
शुक्रवार को बुलाई थी बैठक
जानकारी के अनुसार, आईओए ने खिलाड़ियों के मामले को लेकर शुक्रवार को बड़ी बैठक बुलाई थी। इसके बाद कमेटी बनाने का फैसला लिया गया। इससे पहले दिल्ली के जंतर-मंतर पर चल रहे पहलवानों के प्रदर्शन के बीच बृजभूषण शरण सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करने से इंकार कर दिया। उनके बेटे प्रतीक भूषण सिंह ने कहा- वह आज बयान जारी नहीं करेंगे। अब वह 22 जनवरी के बाद अधिकारिक बयान जारी करेंगे। सिंह 22 जनवरी के बाद लिखित बयान के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इसी दिन एजीएम के बाद मीडिया को सूचित किया जाएगा।
औरपढ़िए -Wrestlers Protest: पहलवानों को खेल मंत्रालय ने बुलाया, नेशनल चैंपियनशिप से बिना खेले लौटे कई खिलाड़ी
खेल मंत्री से मिले पहलवान
वहीं दूसरी ओर शुक्रवार को लंबे इंतजार के बाद रेसलर शाम के वक्त पहुंचे खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मिलने पहुंचे। रेसलर के आने से कुछ समय पहले खेल मंत्रालय के अधिकारी भी अनुराग ठाकुर के घर पर पहुंच गए। फिलहाल बातचीत जारी है। इस मीटिंग में पहलवान रवि दहिया, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट, सत्यव्रत समेत कुल 7 खिलाड़ी शामिल हैं।
औरपढ़िए - खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें