---विज्ञापन---

Wrestlers Protest: बबीता फोगाट ने साक्षी मलिक के ट्वीट का दिया जवाब, कहा- ‘कांग्रेस की कठपुतली’

Wrestlers Protest: ओलंपियन पहलवान और भाजपा नेता बबिता फोगाट ने पहलवान साक्षी मलिक के वीडियो पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने कहा कि ये ‘कांग्रेस की कठपुतली’ हैं। शनिवार को पोस्ट किए गए वीडियो में, साक्षी मलिक और उनके पति पहलवान सत्यव्रत कादियान ने पहलवानों के विरोध का समर्थन करने और विरोध करने […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Jun 18, 2023 16:58
Share :
Wrestlers Protest, Babita Phogat, Sakshi Malik, Puppet of Congress, Congress, BJP

Wrestlers Protest: ओलंपियन पहलवान और भाजपा नेता बबिता फोगाट ने पहलवान साक्षी मलिक के वीडियो पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने कहा कि ये ‘कांग्रेस की कठपुतली’ हैं।

शनिवार को पोस्ट किए गए वीडियो में, साक्षी मलिक और उनके पति पहलवान सत्यव्रत कादियान ने पहलवानों के विरोध का समर्थन करने और विरोध करने वाले पहलवानों व केंद्र सरकार के बीच मध्यस्थ के रूप में काम करने के लिए बबीता फोगाट को धन्यवाद दिया। इस पर बबिता फोगाट ने एक ट्वीट में साक्षी मलिक और उनके पति की ओर से किए गए दावों का खंडन किया।

---विज्ञापन---

बबीता फोगाट ने अपने ट्वीट में लिखा है कि कल जब मैं अपनी छोटी बहन (साक्षी मलिक) और उसके पति का वीडियो देख रही थी तो मुझे बहुत दुख हुआ और हंसी भी आई। सबसे पहले मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि उन्होंने जो अनुमति पत्र दिखाया था, उसके बारे में मेरे पास कहने के लिए कुछ भी नहीं है और न ही वो पत्र मैंने साइन किया है।

बबीता ने कहा, पीएम और गृहमंत्री से ही निकलेगा समाधान

उन्होंने कहा कि मैं पहले दिन से कह रही हूं कि प्रधानमंत्री और देश की न्याय व्यवस्था पर भरोसा रखो। सच्चाई जरूर सामने आएगी। एक महिला खिलाड़ी के रूप में मैं हमेशा देश के सभी खिलाड़ियों के साथ थी और रहूंगी, लेकिन मैं शुरू से विरोध के खिलाफ थी। मैंने सभी पहलवानों से कहा था कि आप प्रधानमंत्री या केंद्रीय गृह मंत्री से मिलें, क्योंकि समाधान वहीं से निकलेगा।

---विज्ञापन---

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता राजनीतिक लाभ के लिए विरोध करने वाले पहलवानों की भावनाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं। बबीता ने साक्षी पर भी हमला किया और उन्हें “कांग्रेस की कठपुतली” कहा। उन्होंने कहा कि आपने उन लोगों में अपनी समस्या का समाधान पाया जो खुद गंभीर अपराधों में लिप्त हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने सैनिकों, किसानों और महिला पहलवानों की भावनाओं से अपने राजनीतिक फायदे के लिए खेला है।

नई संसद के उद्घाटन पर विरोध करने गलतः बबीता

तमाम पूर्वाग्रहों के साथ धरने पर बैठी महिला खिलाडियों के विचारों को एक ऐसी दिशा दी गई, जहां सिर्फ राजनीतिक फायदे ही नजर आ रहे हैं। आज जब आपका यह वीडियो सबके सामने है, तो देश की जनता समझेगी कि नए संसद भवन के उद्घाटन के शुभ दिन आपका विरोध और पदक गंगा में विसर्जित करने का प्रयास देश को शर्मसार करने जैसा था। बबिता फोगाट ने कहा कि देश की जनता समझ गई है कि आप कांग्रेस के हाथों की कठपुतली बन गए हैं। अब समय आ गया है कि आप अपनी असल मंशा बताएं, क्योंकि अब जनता आपसे सवाल पूछ रही है।

साक्षी मलिक ने किया बबीता पर पलटवाल

इसके कुछ मिनट बाद ही साक्षी मलिक ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर भाजपा नेता बबीता फोगाट पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि बबिता पहलवानों के विरोध का इस्तेमाल अपने स्वार्थ के लिए कर रही हैं। वीडियो में हमने तीरथ राणा और बबीता फोगाट पर ताना मारा कि कैसे वे अपने स्वार्थ के लिए पहलवानों का इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहे हैं और कैसे जब पहलवान मुसीबत में होते हैं तो सरकार की गोद में जाकर बैठ जाते हैं। हम जरूर मुसीबत में हैं, लेकिन हमारा सेंस ऑफ ह्यूमर इतना कमजोर नहीं हो जाना चाहिए कि हम ताकतवर के जोक्स पर हंस भी न सकें।

देश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Jun 18, 2023 04:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें