Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

‘आंटी’ कहने पर आग बबूला हुई महिला, चप्पल उतारी और ATM गार्ड पर कर दी बरसात

Woman Angry On Called Aunty Beaten ATM Guard With Slipper: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक महिला ने युवक की सिर्फ इसलिए पिटाई कर दी क्योंकि उसने महिला को आंटी कह दिया था। घटना मंगलवार 19 सितंबर की है, लेकिन इसका खुलासा आज हुआ। यह […]

Woman Angry On Called Aunty Beaten ATM Guard With Slipper
Woman Angry On Called Aunty Beaten ATM Guard With Slipper: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक महिला ने युवक की सिर्फ इसलिए पिटाई कर दी क्योंकि उसने महिला को आंटी कह दिया था। घटना मंगलवार 19 सितंबर की है, लेकिन इसका खुलासा आज हुआ।

यह है मामला

घटना बेंगलुरु में स्थित बैंक के एटीएम की है। एटीएम में आई एक महिला को वहां तैनात गार्ड ने आंटी कह दिया। इसके बाद महिला आग बबूला हो गई और गार्ड को थप्पड़ रसीद करने के साथ ही चप्पलों से धुनाई कर डाली। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महिला एटीएम से पैसे निकालने के बाद दरवाजे पर खड़ी हो गई थी। इस दौरान वहां तैनात गार्ड ने महिला को साइड हो जाने के लिए कहा ताकि दूसरे ग्राहक एटीएम से पैसे निकाल सके।

जमानत पर बाहर है महिला

जानकारी के मुताबिक आंटी शब्द सुनते ही महिला नाराज हो गई। उसने गार्ड को चप्पलों से पीटा और थप्पड़ भी मार दिए। महिला द्वारा गार्ड की पिटाई होते देख राह चलते लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बीच-बचाव कर मामला शांत करवाया। वहीं गार्ड की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। महिला फिलहाल जमानत पर बाहर है। पुलिस के अनुसार घटना के वक्त महिला सेहत संबंधी परेशानियों से जूझ रही होगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि महिला द्वारा की गई पिटाई में गार्ड को ज्यादा चोटें नहीं आई।


Topics:

---विज्ञापन---