TrendingVenezuelaimd weather forecastTrump

---विज्ञापन---

‘दीयों और मोमबत्तियों पर पैसा क्यों खर्च करना?’, अखिलेश यादव ने क्रिसमस से की दिवाली की तुलना

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा सुप्रीमो ने शुक्रवार को लखनऊ में प्रेस वार्ता आयोजित की। इस मौके पर उन्होंने दिवाली पर जलने वाले दीए और मोमबत्ती पर भी बयान दिया। उन्होंने दिवाली की तुलना क्रिसमस से की। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

दिवाली पर अखिलेश यादव

देशभर में दिवाली का माहौल है। इसी बीच यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अजीबोगरीब बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मैं कोई सुझाव नहीं देना चाहता। लेकिन मैं भगवान राम के नाम पर एक सुझाव दूंगा। पूरी दुनिया में क्रिसमस के दौरान सभी शहर रोशन हो जाते हैं। और यह महीनों तक चलता है। हमें उनसे सीखना चाहिए। हमें दीयों और मोमबत्तियों पर पैसा क्यों खर्च करना है और इसके लिए इतना सोचना क्यों है?

दरअसल, प्रेस वार्ता में एक पत्रकार ने जिक्र किया किया घाटों पर दीया की जगह मोमबत्ती का इस्तेमाल किया जा रहा है। इतने में अखिलेश यादव ने सरकार पर बोलते हुए कहा कि देर आए दुरुस्त आए। कहा कि हम इस सरकार से क्या उम्मीद कर सकते हैं। इसे हटा देना चाहिए। अपनी सरकार का दावा करते हुए बोले कि बहुत सुंदर रोशनी कराएंगे हम लोग।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘अगर कोई बुलाएगा तो हम बिहार जाएंगे’, Bihar Election पर बोले अखिलेश यादव

---विज्ञापन---

सरकार पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि क्या आपने बिहार में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का भाषण सुना? यूपी में महिलाएं सबसे ज्यादा असुरक्षित हैं, दलितों और आदिवासियों के साथ अन्याय हो रहा है, हिरासत में सबसे ज्यादा मौतें यूपी में हो रही हैं।

इसके अलावा अखिलेश यादव ने सोना पर मजाकिया बयान दिया। कहा कि इस बार न जाने क्या हुआ है धनतेरस और दिवाली पर, हमें भी बहुत गिफ्ट मिला है। सोचा कि इतना सामान कहां रखेंगे। बीच कांफ्रेंस में ही एक नेता ने अखिलेश यादव को मुकुट पहनाकर सम्मानित किया। इस पर मुस्कुराते हुए अखिलेश यादव ने चुटकी लेते हुए कहा कि जो मुकुट हमें पहनाए जाते हैं, वो बस सम्मान लायक ही होते हैं। उनमें सोना नहीं होता। कहा कि हम तो कई बार गला के देख चुके हैं।

यह भी पढ़ें: रायबरेली कांड को लेकर अखिलेश यादव ने BJP पर हमला, कहा- CM योगी ने पीड़ित दलित परिवार पर बनाया दबाव


Topics:

---विज्ञापन---