TrendingNew YearPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

Ratan Tata क्यों हैं भारत का गौरव, एक बार फिर किया साबित! जानें

Ratan Tata: सबसे प्रसिद्ध भारतीय उद्योगपतियों में से एक और टाटा समूह के पूर्व अध्यक्ष रतन टाटा को सर्वोच्च ऑस्ट्रेलियाई नागरिक सम्मान, ‘ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया’ प्राप्त हुआ है। पुरस्कार प्राप्त करते हुए रतन टाटा की तस्वीर भारत में ऑस्ट्रेलियाई राजदूत बैरी ओ’ फैरेल ने ट्विटर पर साझा की। पोस्ट में, ओ’ फैरेल ने कहा, ‘रतन […]

Ratan Tata: सबसे प्रसिद्ध भारतीय उद्योगपतियों में से एक और टाटा समूह के पूर्व अध्यक्ष रतन टाटा को सर्वोच्च ऑस्ट्रेलियाई नागरिक सम्मान, ‘ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया’ प्राप्त हुआ है। पुरस्कार प्राप्त करते हुए रतन टाटा की तस्वीर भारत में ऑस्ट्रेलियाई राजदूत बैरी ओ’ फैरेल ने ट्विटर पर साझा की। पोस्ट में, ओ’ फैरेल ने कहा, ‘रतन टाटा बिज, उद्योग और परोपकार करने वालों में दिग्गज हैं।’

रतन टाटा को पुरस्कृत करते हुए एक ट्वीट में, बैरी ओ’ फैरेल ने लिखा, ‘रतन टाटा न केवल बिज, उद्योग और परोपकार के एक दिग्गज हैं, बल्कि उनके योगदान ने एक महत्वपूर्ण प्रभाव डाला है। ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया (AO) रतन टाटा के रिश्ते के प्रति उनकी दीर्घकालीन प्रतिबद्धता के सम्मान में है।’

---विज्ञापन---

और पढ़िए – PM CARES Fund: रतन टाटा को पीएम केयर फंड का बनाया गया ट्रस्टी, जानें और कौन-कौन शामिल

---विज्ञापन---

कुछ महीने पहले, रतन टाटा को ऑस्ट्रेलिया-भारत द्विपक्षीय संबंधों के लिए उनकी सेवा के कारण ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया के जनरल डिवीजन में एक मानद अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया था। उन्होंने विशेष रूप से व्यापार, निवेश और परोपकार के क्षेत्रों में काम किया है।

और पढ़िए – कौन थे जहांगीर पंडोले? कार दुर्घटना में साइरस मिस्त्री के साथ हुई थी मौत

भारत में भी मिले पुरस्कार

रतन टाटा को भारत में कुछ उच्च श्रेणी के नागरिक पुरस्कार भी मिले हैं। रतन टाटा को पद्म भूषण और पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया है जो भारत गणराज्य का तीसरा और दूसरा सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है। टाटा समूह के पूर्व अध्यक्ष रतन टाटा भारत के सबसे प्रसिद्ध उद्योगपतियों में से एक हैं। उनके परोपकार की हमेशा नागरिकों द्वारा सराहना की गई है। रतन टाटा की विचारधारा और नैतिकता ने उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी लोकप्रिय बना दिया है।

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें 
(societyofrock.com)


Topics:

---विज्ञापन---