TrendingAjit Pawar NCPiranugcTrump

---विज्ञापन---

पाकिस्तान से नाराजगी, बांग्लादेश पर मेहरबानी… भारत ने पड़ोसी देश के लिए क्यों खोला एयरस्पेस? 13 साल बाद उड़ानें शुरू

Indian Airspace News: भारत ने बांग्लादेश को लेकर बड़ा फैसला किया है. केंद्र सरकार ने बांग्लादेश के लिए पाकिस्तान से लगता अपना एयरस्पेस खोल दिया है, जो पाकिस्तान के लिए तो बंद रहेगा, लेकिन बांग्लादेश के लिए ओपन रहेगा. अब भारत के रास्ते बांग्लादेश के विमान पाकिस्तान तक जा सकेंगे.

भारत ने एक पड़ोसी देश से नाराजगी जताते हुए दूसरे पड़ोसी देश का फायदा सोचा है.

Indian Airspace for Bangladesh: भारत और पाकिस्तान के बीच हवाई सेवाएं बंद हैं. दोनों देशों ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही अपने-अपने एयरस्पेस को एक दूसरे के लिए बंद रखा हुआ है, लेकिन अब भारत ने बांग्लादेश के लिए एक बड़ा बदलाव किया है. भारत बांग्लादेश के लिए अपना एयरस्पेस खोल रहा है, जिसके चलते अब बांग्लादेश के हवाई जहाज भारत के ऊपर से उड़कर पाकिस्तान तक जा सकेंगे, लेकिन पाकिस्तान के विमान ऐसा नहीं कर पाएंगे.

यह भी पढ़ें: भारत पाक तनाव का आपकी जेब पर क्या असर? समझिए नफे-नुकसान का पूरा गणित

---विज्ञापन---

पाकिस्तान के लिए बंद ही रहेगा एयरस्पेस

भारत सरकार के फैसले के अनुसार, पाकिस्तान के विमानों को बांग्लादेश तक जाने के लिए घूमकर ही आना होगा. उन्हें भारत के एयरस्पेस में एंट्री की परमिशन नहीं मिलेगी. वहीं बांग्लादेश की राष्ट्रीय विमानन कंपनी बीमन बांग्लादेश आज से ढाका-कराची-ढाका के लिए सीधी उड़ानें शुरू कर रही है. 10 साल से ज्यादा समय के बाद बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच नॉन-स्टॉप हवाई संपर्क बहाल हो रहा है. शुरुआत में कंपनी सप्ताह में 2 उड़ानें गुरुवार और शनिवार को संचालित करेंगी.

---विज्ञापन---

2012 से बंद थी दोनों देशों की हवाई सेवाएं

बता दें कि पाकिस्तान और बांग्लदेश के बीच हवाई सेवाएं साल 2012 से बंद थीं, क्योंकि दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध तनावपूर्ण थे और द्विपक्षीय सहयोग भी न के बराबर था. इसलिए दोनों देशों के लोगों को एक से दूसरे देश में आवाजाही के लिए मध्य पूर्व या दक्षिण पूर्व एशियाई देशों की उड़ानों का इस्तेमाल करना पड़ता था, जिस वजह से उनका पैसा और समय दोनों बर्बाद होते थे, लेकिन साल 2024 में बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन से पाकिस्तान से संबंध सुधरे और अब उड़ानें शुरू हो रही हैं.

यह भी पढ़ें: PAK ने अपने ही लोगों की जान को बनाया ढाल, ड्रोन हमले के दौरान खोला एयरस्पेस, भारत ने दुनिया के सामने किया बेनकाब

अप्रैल 2025 से बंद भारत-पाक एयरस्पेस

बता दें कि भारत और पाकिस्तान का एयरस्पेस अप्रैल 2025 से बंद है. 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बैसरन घाटी में आतंकी हमला करके 26 लोगों की हत्या की गई थी. भारत ने आतंकी हमला कराने का आरोप पाकिस्तान पर लगाया और पाकिस्तान से सारे संबंध तोड़ लिए. इसी कड़ी ने भारत ने पाकिस्तान के लिए अपना एयरस्पेस भी बंद कर दिया था, जिसे अब बांग्लादेश के लिए खोल दिया गया है, लेकिन पाकिस्तान के लिए वह बंद ही रहेगा.


Topics:

---विज्ञापन---