राजस्थान में कौन होगा CM फेस? पायलट संग रिश्ते समेत कई सवालों के अशोक गहलोत ने दिए जवाब
अशोक गहलोत ने राजस्थान की राजनीति को लेकर इंटरव्यू दिया है।
चुनावी राज्य राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में राजस्थान की राजनीति और सचिन पायलट के साथ संबंधों को लेकर बेबाकी से अपनी बात रखी। कहा कि उन्हें सचिन पायलट से स्नेह है और वे लोग ‘भूलो और माफ करो’ के मॉडल पर एक साथ काम कर रहे हैं, ताकि मौजूदा सरकार दोबारा सत्ता में आस सके, और राजस्थान में हर बार सरकार बदलने का रिवाज खत्म हो सके। अशोक गहलोत ने बीजेपी पर धर्म के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया। कहा कि अबकी बार बीजेपी का हिंदुत्व कार्ड काम नहीं करेगा, क्योंकि उन्होंने हिंदुओं के लिए सबसे ज्यादा काम किया है और उनकी भावनाओं का ख्याल रखा है। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस जीतती है तो पार्टी चुनाव के बाद फैसला करेगी कि अगला सीएम कौन होगा, लेकिन उन्होंने अपने लिए एक मजबूत दावा पेश किया।
राजस्थान में हमेशा 5 साल पर सत्ता परिवर्तन देखा गया है। इस सवाल के जवाब में गहलोत ने कहा कि मुझे लगता है परंपरा इस बार बदलेगी। हमने योजनाओं और परियोजनाओं पर बहुत अच्छा काम किया है। लोगों का मानना है कि राज्य के इतिहास में ऐसा काम कभी नहीं हुआ। राजस्थान में कांग्रेस के सीएम फेस के सवाल पर कहा कि अभी सीएम फेस पर बोलने की जरूरत नहीं है। कांग्रेस की खासियत है कि हाईकमान जिसके भी पक्ष में फैसला कर दे, उसे बाद में भविष्य में कोई चुनौती नहीं देता। अगले सवाल कि आपको सीएम की कुर्सी छोड़ना नहीं चाहती के जवाब में उन्होंने कहा कि मैं कैसे कह सकता हूं कि अगला सीएम कौन होगा? पार्टी हित में मैंने ऐसा कहा, ताकि दूसरों को भी लगे कि वे सीएम बन सकते हैं और मेरे जैसा कोई स्थायी सीएम नहीं है। इसका मतलब ये नहीं कि मैं सीएम नहीं बनना चाहता।
यह भी पढ़ें : Watch Video: अगर मैं चुनाव हार गईं तो… इतना कहकर क्यों रोने लगी कांग्रेस की महिला प्रत्याशी?
सचिन पायलट के साथ तल्खी के सवाल पर उन्होंने कहा कि सचिन पायलट के प्रति मेरा स्नेह है, पहले मैंने उन्हें केंद्रीय मंत्री बनाने की सिफारिश की थी, पायलट यह जानते हैं। मैंने पायलट को एक बच्चे के रूप में देखा है। हम साथ मिलकर काम कर रहे हैं। उनके पिता राजेश पायलट और मैं एक साथ संसद में दाखिल हुए थे। कुछ कारणों से मतभेद थे, मगर ‘भूलो और माफ करो’। वह एक युवा सहकर्मी हैं। लोकतंत्र खतरे में है, इसलिए अगर हम पार्टी के प्रति वफादार हैं तो हमें एक साथ खड़ा होना होगा।’
वोट के लिए लोगों से आप क्या अपील करेंगे? इस सवाल के जवाब में गहलोत ने कहा कि हमने ओपीएस लागू किया और 25 लाख रुपये की चिकित्सा बीमा की चिरंजीवी योजना दी। कुल 93% लोग अब चिरंजीवी चिकित्सा बीमा योजना के दायरे में हैं, ऐसी योजना देश में कहीं नहीं है। यह योजना राजस्थान में गरीब या अमीर सभी के लिए है। इस योजना से लोग दिल की सर्जरी और घुटनों का रिप्लेसमेंट करा रहे हैं। सभी जांचें एवं दवाइयां भी निःशुल्क हैं।
भाजपा आश्वस्त है और कहती है कि वह पहले ही चुनाव जीत चुकी है। इस सवाल के जवाब में गहलोत ने कहा कि भाजपा केवल धर्म के नाम पर लोगों को गुमराह करना चाहती है, लेकिन राजस्थान में ऐसा नहीं चलेगा। हमारे राज्य में हिंदुत्व मॉडल नहीं चलेगा। हम हिंदू भावनाओं को साथ लेकर चले हैं। हम एक मंदिर का निर्माण कर रहे हैं, पुजारियों के लिए मानदेय बढ़ाया है और हमने गायों की रक्षा के लिए बहुत कुछ किया है। बीजेपी ने गाय कल्याण पर केवल 500 करोड़ रुपये खर्च किए, लेकिन हमने गायों और गोशालाओं के कल्याण पर 3,000 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।
यह भी पढ़ें : राजस्थान में क्रूरता की हदें पार; भरतपुर में युवक को ट्रैक्टर से 8 बार कुचला, देखें Video
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.