Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

कौन हैं तिरुचि एन शिवा? जिन्हें विपक्ष बना सकता है उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार

NDA के बाद अब विपक्ष भी जल्द ही उपराष्ट्रपति पद के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा कर सकता है। विपक्ष से उपराष्ट्रपति पद के लिए डीएमके के राज्यसभा सांसद तिरुचि एन शिवा के नाम पर चर्चा चल रही है।

तिरुचि एन. शिवा

NDA के बाद विपक्ष भी उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार की जल्द ही घोषणा कर सकता है। विपक्ष से उपराष्ट्रपति पद के लिए राज्यसभा सांसद तिरुचि एन शिवा के नाम की चर्चा चल रही है। विपक्ष के कई दलों की इस नाम पर सहमति भी बन गई है, लेकिन अभी नाम की घोषणा नहीं की गई है।

कौन हैं तिरुचि एन. शिवा?

तिरुचि शिवा का जन्म 15 मई 1954 को तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में हुआ था। वर्तमान में राज्यसभा सांसद तिरुचि शिवा द्रविड़ मुनेत्र कड़गम पार्टी के सदस्य हैं। तिरुचि इस पार्टी से 1996, 2002, 2007,2014 और 2020 में लोकसभा के सदस्य भी रहे हैं। वे एक वक्ता और लेखक भी हैं। तिरुचि छात्र राजनीति के दौरान 1976 में आपातकाल के दौरान जेल भी गए थे। करीब 1 साल जेल में रहने के बाद वो रिहा हुए थे।

---विज्ञापन---

डीएमके की हर शाखा में किया काम

तिरुचि शिवा इसके बाद वे डीएमके जिला छात्र शाखा के संगठनकर्ता के रूप में कार्य करने लगे। 1982 और 1992 के बीच तिरुचि ने डीएमके युवा शाखा के उप सचिव के रूप में कार्य किया है। इसके बाद 1992 से 2007 के बीच सचिव के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभाई। तिरुचि डीएमके के प्रचार सचिव और उप महासचिव भी रहे हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: ‘अपनी जिम्मेदारी से भाग रहे मुख्य चुनाव आयुक्त’, इंडिया गठबंधन ने लगाया बड़ा आरोप

ट्रांसजेंडरों और महिला अधिकारों के लिए आवाजा की बुलंद

शिवा की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक 2015 में राज्यसभा में निजी विधेयक के रूप में पेश किया गया ट्रांसजेंडर अधिकार विधेयक है, जो 45 वर्षों में पारित होने वाला पहला ऐसा विधेयक था। इसने शिक्षा, रोजगार और भेदभाव से सुरक्षा के क्षेत्र में ट्रांसजेंडर समुदाय के अधिकारों का मार्ग प्रशस्त किया। 2018 में, उन्होंने महिला अधिकारों की वकालत करते हुए सैनिटरी नैपकिन को जीएसटी से बाहर रखने की मांग की थी।

ये भी पढ़ें: ‘बुर्के हटाकर चेहरे देखते हो और…’, इकरा हसन ने चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर उठाए सवाल

तमिलनाडु से जुड़े मुद्दों को भी लगातार उठाते रहे

डीएमके सांसद तिरुचि शिवा इसी के साथ ही संसद में तमिलनाडु से जुड़े मुद्दों को लगातार उठाते रहे हैं, जिनमें नीट परीक्षा का विरोध प्रमुख रहा है। उनके विरोध के चलते कई बार केंद्रीय मंत्रियों को भी सामने आकर बयान देना पड़ा है। नीट परीक्षा मामले में शिवा ने विपक्षी दलों के साथ मिलकर कड़ा विरोध दर्ज कराया था।

तिरुचि शिवा ने क्या कहा?

उपराष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष का उम्मीदवार बनने की अटकलों पर डीएमके सांसद तिरुचि शिवा ने कहा, "मुझे कोई जानकारी नहीं है। यह फैसला नेता करेंगे। मैं यह बताने वाला नहीं हूँ। मेरे नेता इस पर चर्चा कर रहे हैं।"

ये भी पढें: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, खारिज की परिणाम रद्द करने वाली याचिका


Topics:

---विज्ञापन---