TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Shankh Airlines: कौन हैं एयरलाइंस के मालिक श्रवण कुमार विश्वकर्मा, अब एयर ट्रैफिक में गूंजेगी शंख की आवाज

देश में 3 नई एयरलाइंस की शुरुआत होने वाली है. उड्डयन मंत्रालय ने इन्हें मंजूरी दे दी. इनमें से सबसे ज्यादा चर्चा में है शंख एयरलाइंस जोकि उत्तर प्रदेश की पहली शेड्यूल एयरलाइन होगी.

Credit: Social Media

उत्तर प्रदेश की पहली शेड्यूल एयरलाइन शंख जल्द ही उड़ान भरने वाली है. आसमान में गूंजती शंख की आवाज लोगों का मन मोह लेगी और इसका श्रेय जाता है एयरलाइंस के मालिक श्रवण विश्वकर्मा को. एयरलाइंस बनाने का उनका सफर उतना आसान नहीं था. श्रवण ने कभी नहीं सोचा था कि वो खुद अपनी एयरलाइंस कंपनी खड़ी कर देंगे. उनका कहना है कि इंसान जो ठान ले, वो कर दिखाता है और यही मंत्र उनकी सफलता की चाबी बन गया.

ये भी पढ़ें: IndiGo की मोनोपोली खत्म… आसमान में उतरीं शंख एयर, अल हिन्द एयर, फ्लाई एक्सप्रेस नई एयरलाइंस, मंत्रालय ने दी मंजूरी

---विज्ञापन---

11 महीने पहले शुरू हुई थी कंपनी

श्रवण कुमार शंख एयर के चेयरमैन हैं, जबकि अनुराग छाबड़ा और कौशिक सेनगुप्ता कंपनी में डायरेक्टर हैं. श्रवण विश्वकर्मा ने 2022 में शंख एजेंसी प्राइवेट लिमिटेड के नाम से इसकी शुरुआत की थी. इस कंपनी में बिल्डिंग मैटीरियल, सेरेमिक्स, होलसेल गुड्स बनाए जाते हैं. महज 11 महीने पुरानी इस कंपनी का शेयर कैपिटल 50 करोड़ रुपये है. एविएशन में कदम रखने के बाद अब इसका नाम शंख एविएशन प्राइवेट लिमिटेड किया गया है. ये कंपनी लखनऊ के गोमती नगर विस्तार के पते पर रजिस्टर है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: एयर इंडिया एक्सप्रेस के पायलट ने पैसेंजर के साथ की मारपीट, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर, हुआ सस्पेंड

क्या है एयरलाइंस का लक्ष्य?

देश की बड़ी एयरलाइंस कंपनी को चुनौती देने के लिए शंख पूरी तरह तैयार है. शंख एयर उत्तर प्रदेश की पहली शेड्यूल्ड एयरलाइन होगी जिसका हब लखनऊ और नोएडा में होगा. कंपनी के मुताबिक शंख एयराइंस का लक्ष्य यूपी के सभी मुख्य शहरों को देश की बड़ी सिटी से कनेक्ट करना है. शुरुआत में शंख का फोकस लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर पर रहेगा.


Topics:

---विज्ञापन---