केरल की राजनीति में एक नया मोड़ आया है. साबू एम. जैकब की पार्टी Twenty20 ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ गठबंधन कर लिया है. इस फैसले को आने वाले केरल विधानसभा चुनाव के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है. इस फैसले से केरल में NDA को आने वाले विधानसभा चुनावों में फायदा हो सकता है. राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि ये गठबंधन दोनों के लिए गेमचेंजर साबित हो सकता है. साबू जैकब का कहना है कि उनका मकसद विकास, पारदर्शिता और बेहतर शासन है. वो चाहते हैं कि केरल की राजनीति में सिर्फ वादे नहीं, बल्कि काम नजर आए.
ये भी पढ़ें: दक्षिण भारत को आज 4 नई ट्रेनों की सौगात देंगे PM मोदी, तमिलनाडु में फूकेंगे चुनावी बिगुल
---विज्ञापन---
साबू जैकब कौन हैं?
Twenty20 पार्टी के प्रमुख साबू जैकब केरल के जाने-माने उद्योगपति हैं. वो काइटेक्स ग्रुप (Kitex Group) के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. ये कंपनी बच्चों के कपड़े बनाने के लिए देश और विदेश में मशहूर है. कारोबार के साथ-साथ साबू जैकब समाज सेवा से भी जुड़े रहे हैं. उन्होंने लोगों की रोजमर्रा की समस्याओं को देखते हुए पहले एक सामाजिक संगठन शुरू किया, जो बाद में Twenty20 पार्टी के रूप में राजनीति में उतरा. Twenty20 पार्टी की पहचान किझक्कंबलम पंचायत से बनी. साल 2015 के पंचायत चुनाव में पार्टी ने शानदार जीत दर्ज की थी. इसके बाद पार्टी ने आसपास के इलाकों में भी अपनी पकड़ बनाई. पार्टी ने सड़क, सफाई, पानी, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर काम किया. इसी वजह से आम लोग Twenty20 से जुड़ते गए.
---विज्ञापन---
BJP से गठबंधन क्यों अहम?
केरल में राजनीति लंबे समय से कांग्रेस (UDF) और वाम दलों (LDF) के बीच रही है. BJP को यहां अब तक बड़ी सफलता नहीं मिली. लेकिन Twenty20 के साथ आने से BJP को स्थानीय स्तर पर मजबूत समर्थन मिल सकता है. खासकर एर्नाकुलम जिले में इस गठबंधन का असर साफ दिख सकता है. इस गठबंधन से केरल में अब तीन तरफा मुकाबला देखने को मिल सकता है. राजनीतिक जानकार मानते हैं कि ये कदम पारंपरिक पार्टियों के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है.
ये भी पढ़ें: केरल-तमिलनाडु के बाद कर्नाटक के गवर्नर का संबोधन से इनकार, क्यों बढ़ा टकराव?